Aadhar Card Voter Id link : दोस्तों आज का ब्लॉग वोटर आईडी को आधार से लिंक कैसे करें के बारे में होने जा रहा है, जैसा कि आप जानते हैं कि आपके वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने का अभियान चुनाव आयोग द्वारा शुरू किया गया है। अगर आपने अभी तक अपना आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड से लिंक नहीं किया या आप करना चाहते है तो यह ब्लॉग पूरा पढ़े।
voter card aadhaar card link : जैसा कि आप जानते हैं कि आधार कार्ड हमारे देश के हर आम नागरिक की मूल पहचान बन चुका है और आधार कार्ड बनवाना जरूरी है और जैसे पैन कार्ड को लिंक किया जा रहा है जिससे फ्रॉड बचाया जा सके उसके लिए पैन कार्ड को आपके अन्य दस्तावेजों जैसे बैंक, कार्ड, एलआईसी पॉलिसी आदि से जोड़ा जा रहा है उसी प्रकार चुनाव में फ्रॉड से बचने के लिए अब वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड से लिंक होगा जिससे मतदाता का नाम सूचि में रहेगा और गैर जरुरी नाम हटा दिए जायेंगे और चुनावों में पारदर्शिता बनी रहेगी।
ब्लॉग : | Aadhar Card Voter Id link |
योग्यता : | आधार कार्ड और वोटर कार्ड धारक नागरिक |
Voter Id To aadhar Link | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट : | https://www.nvsp.in/ |
टोल फ्री नंबर: | 1800111950 |
Table of Contents
वोटर आईडी को आधार लिंक क्या है What is voter id link aadhar card?
चुनाव आयोग का एक अभियान है जिसका उद्देश्य हर मतदाता के वोटर आईडी और आधार कार्ड को आपस में जोड़ना है जैसे आपका एक पैन कार्ड , एक राशन कार्ड , एक पासपोर्ट है उसी प्रकार से एक आधार कार्ड और एक ही वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए जिससे चुनाव में एक व्यक्ति द्वारा एक ही बार वोट डाला जाये और इससे कई जगह वोटिंग करने या फ़र्ज़ी वोटिंग करने की मंशा को रोका जा सकता है।
इससे चुनाव आयोग को मतदाताओं की सटीक गणना और क्षेत्र में डाले गए वोटों की संख्या प्राप्त करने में मदद मिलेगी और चुनाव के समय पात्र मतदाताओं की सूची तैयार करने में भी मदद मिलेगी।
Voter Id Link Aadhar Card किस प्रकार किया जा सकता है ?
आधार कार्ड वोटर कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं, नीचे दी गई प्रक्रिया में हम आपको दोनों तरीकों की जानकारी देंगे।
Voter id Link with Aadhar Card Online Process
Step#1. सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (https://www.nvsp.in/ )की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Step#2. अब नीचे दी गई इमेज की तरह Login पर क्लिक करें।
Step#3. इसके बाद लॉगइन पेज खुलेगा जिसमें आपको यूजर लॉगइन क्रिएट करना है, अगर आपने पहले ही बना लिया है तो लॉगइन करें।
Step#4. अब आपका लॉगिन डैशबोर्ड खुल जाएगा जिसमें आपको नीचे दी गई इमेज पर क्लिक करना है।
Step#5. अब आपको फॉर्म 6बी पर क्लिक करना होगा।
Step#6. अब फॉर्म 6बी फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड डालना होगा और प्रिव्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
Step#7. अब आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर का प्रीव्यू दिखाया जाएगा, यहां आप चाहें तो प्रिंट ले सकते हैं और फिर सबमिट बटन दबाकर Aadhar Card Voter id link Process को पूरा कर सकते हैं।
Step#8. अब अगली स्क्रीन में आपके पास रिफरेन्स नंबर आएगा जिससे आप अपने Voter id Link with Aadhar Card Online स्टेटस देख सकते है।
Voter id to Aadhar Card link ऑफलाइन प्रोसेस
voter id link with aadhar card ऑफलाइन करने के लिए आपको अपने बीएलओ कार्यालय में जाना होगा, वहां बीएलओ अधिकारी को आपके वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड की कॉपी जमा करनी होगी जिस पर आपके हस्ताक्षर होने चाहिए, वे इसे स्वयं ही आपस में लिंक कर देंगे।
यह भी देखें :
- क्या है वोटर आईडी कार्ड (Voter Id card) यानी मतदाता पहचान पत्र
- e-EPIC Voter Id Card Download
- मतदाता सूची में अपना नाम देखें 2022
- दिल्ली वोटर आईडी कार्ड अप्लाई ऑनलाइन
FAQ Aadhar Card Voter Id link कैसे करे ?
1.Aadhar Card Voter Id link करने से क्या फायदा है ?
वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक से फायदे।
1.फ़र्ज़ी वोटो में कमी।
2.चुनाव की निष्पक्षता बनी रहेगी।
3.चुनाव क्षेत्र के आधार पर वोटर आईडी और आधार कार्ड की मदद से मतदाताओं की सटीक गिनती।
4.मतदाता सूचि बनाने में उपयोगी।
2.वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक लास्ट डेट
चुनाव आयोग ने इसे लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 से पहले ऐसा करने का आग्रह किया है।
3.क्या वोटर आई़़डी को आधार से करें लिंक SMS के जरिये भी कर सकते है।
जी हां, आप वोटर आई़़डी को आधार से करें लिंक SMS के जरिये निम्नलिखित स्टेप्स द्वारा कर सकते है।
1.आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजना होगा।
2.मोबाइल में SMS ओपन कीजिये और टाइप करे ECLINK स्पेस ईपीआईसी नंबर स्पेस आधार नंबर टाइप करना
उदाहरण के लिए : ECLINK TDI987847 174845789658
3.और इसे 166 या 51969 पर भेज दे।
“आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो या किसी प्रकार का सवाल या कोई सुझाव देना है तो हमें कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।“ और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े हमारा ट्विटर हैंडल है esarkariyojna
4 thoughts on “वोटर आई़़डी को आधार से करें लिंक Voter id Link With Aadhar Card Online”