mAadhaar App क्या है ?mAadhaar App download कैसे करे।

दोस्तों आज हम बात करेंगे mAadhaar App नाम के एक मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में, जिसे यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने बनाया है। जिसके माध्यम से आप अपने आधार कार्ड को कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं और जहां आपको अपने आधार की ई-कॉपी दिखानी है, आप उसे दिखा सकते हैं और इस ऐप में और भी कई विशेषताएं हैं, जानिए इस ब्लॉग में mAadhaar App Download

ब्लॉग :mAadhar App क्या है ?mAadhaar App download कैसे करे।
किसके लिए :भारतीय नागरिक जिनके पास आधार कार्ड है।
क्या है ?मोबाइल एप्लीकेशन है
कब लांच हुआ :17 जुलाई 2017
किसके द्वारा :Unique Identification Authority of India (UIDAI)

mAadhaar App क्या है ?

mAadhaar App यह एक मोबाइल एप्लिकेशन है जिसे भारत के लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, आप इस एप्लिकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं और इसमें अपना प्रोफाइल बना सकते हैं, जिसके माध्यम से आप अपना आधार कार्ड देख सकते हैं या इसकी सॉफ्ट कॉपी अपने पास रख सकते हैं।

mAadhaar app download for android

mAadhar App में आप 5 प्रोफाइल बना सकते है मतलब आप अपने साथ अपने नजदीकी लोगो का भी आधार कार्ड सुरक्षित रख सकते है। इस ऐप बहुत ही सुरक्षित है आपके द्वारा जब भी लॉगिन किया जाता है यह पासवर्ड मांगता है और रेजिस्ट्रेड मोबाइल सिम द्वारा ही यह स्थापित होता है मतलब रेजिस्ट्रेड मोबाइल सिम से ही आप इस ऐप को चला सकते है।

mAadhaar App की मुख्य विशेषताएं

  • फोन में आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
  • आप अपने कार्ड के साथ 5 और लोगों का कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए आपको mAadhaar App में मेंबर्स की प्रोफाइल बनानी होगी।
  • mAadhaar ऐप के जरिए आप आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक कर सकते हैं, जिसके बाद कोई भी आपके आधार का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
  • ऐप के माध्यम से आप आधार Virtual ID बना सकते है।
  • ऐप के माध्यम से आधार में अपना जनसांख्यिकीय विवरण जैसे नाम, लिंग, जन्म तिथि और पता ऑनलाइन अपडेट / सही कर सकते है |

mAadhaar App download करने के लिए क्या-क्या चाहिए?

mAadhaar App download करने के लिए, आपके पास निम्न के साथ एक Android या iPhone होना चाहिए:

mAadhaar app download for androidजिसका Android की version 5.0 या ऊपर हो।

मोबाइल में स्पेस : 39 MB
mAadhaar app download for iphoneजिसका IOS की version 11.0 या ऊपर हो।

मोबाइल में स्पेस : 35.6 MB

mAadhaar App download और Install कैसे करे ?

Step#1: अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाये या निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे।

Step#2: अब “Install” बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड और इनस्टॉल होने दे।

Step# 3: अब mAadhar App को ओपन करे आवश्यक अनुमतियां दें, जैसे डिवाइस लोकेशन, एक्सेस फ़ोन आदि।

Step# 4: अब “रेजिडेंट कंसेंट” यानी आपकी अनुमति जो निम्न कार्य दिए है उनको करने के लिए आपको ऐप जो जारी रखने के लिए “ I connect” पर क्लिक करना होगा।

Step# 5: अब अपनी भाषा का चुनाव करे।

Step# 6: अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे। इसमें OTP आएगा उसे डालें। यहाँ पर आपका mAadhaar App Installation Process पूरा होता है।

यह भी देखे :

FAQ Download mAadhaar App

1.क्या mAadhaar App चलाने के लिए स्मार्टफोन जरूरी है?

हां, mAadhaar ऐप चलाने के लिए आपके पास एक स्मार्ट फोन होना चाहिए

2.क्या mAadhaar App बिना इंटरनेट के भी काम कर सकता है?

नहीं बिना इंटरनेट के mAadhaar App नहीं चलेगा।

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े हमारा ट्विटर हैंडल है esarkariyojna