Bhai ki Shadi ke liye letter in hindi कैसे लिखें बड़े भाई की शादी के लिए प्रार्थना पत्र

Bhai ki Shadi ke liye letter in hindi

दोस्तों आज का हमारा ब्लॉग ” Bhai ki Shadi ke liye letter in hindi कैसे लिखें बड़े भाई की शादी के लिए प्रार्थना पत्र” अगर आपके बड़े भाई की शादी है और आप अपने ऑफिस में बड़े भाई की शादी के लिए प्रार्थना पत्र लिखना चाहते है या भाई की शादी के लिए मित्र को निमंत्रण पत्र लिखना चाहते है या फिर स्कूल प्रिंसिपल को अपने बड़े भाई की शादी में शामिल होने के लिए 5 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखना चाहते है।

बड़े भाई की शादी के लिए प्रार्थना पत्रBhai ki Shadi ke liye letter in hindi

सेवा में
श्रीमान मैनेजर सर
नामेले प्राइवेट लिमिटेड,
स्माल पार्क एवेन्यू,
नई दिल्ली

दिनांक: 2 सितंबर, 2024

विषय: बड़े भाई की शादी के लिए प्रार्थना पत्र

सादर निवेदन है कि मैं विवेक सिंह राजपूत आपकी कंपनी में सीनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत हूं, मेरा एम्प्लॉय कोड V5123 है, मैं यह पत्र इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि महोदय मेरे बड़े भाई की शादी दिनांक 02-11-2024 को है, जिसमें मेरा शामिल होना बहुत जरूरी है। अतः महोदय आपसे मेरा विनम्र निवेदन है कि कृपया मुझे 5 दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। मैं आपका आभारी रहूंगा।

सादर,
विवेक सिंह राजपूत
सीनियर क्लर्क
फ़ोन नंबर: 85xxxx7474


भाई की शादी के लिए मित्र को निमंत्रण पत्र

पचरुखी
मैन मार्केट
पडुआलि के टोला
सिवान बिहार

दिनांक: 05/11/2024

प्रिय मित्र मुन्ना,

सप्रेम नमस्कार,
मुझे यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है की मेरे बड़े भाई दीप्ती रंजन की शादी का शुभलग्न 01/12/2024 को निश्चित हुआ है। बारात हमारे घर से शाम 4 बजे से बारात घर पंचकुइया रोड के लिए प्रस्थान करेगी। आप और आपका परिवार विवाह के इस शुभ अवसर पर आमंत्रित हैं। कृपया शादी की तिथि से एक या दो दिन पहले आएं ताकि हम सब मिलकर विवाह समारोह का आनंद ले सकें। कार्ड मैंने इस पत्र के साथ लगा दिया है

तुम्हारा मित्र,
शिवम् दुबे


अपने बड़े भाई की शादी में शामिल होने के लिए 5 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
केंद्रीय विधालय,
द्वारका सेक्टर -5 नई दिल्ली

नेहा पराशर
नंदा अपार्टमेंट्स
द्वारका सेक्टर -5 नई दिल्ली

विषय: बड़े भाई की शादी में शामिल होने के लिए 5 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

प्रिय महोदय/महोदया

सविनय निवेदन यह है की कि मेरा नाम नेहा पराशर में आपके स्कूल की छात्रा हूँ और मैं कक्षा 10th A में पढ़ रही हूँ और मेरा रोल नंबर 12 है। मैं आपको सूचित करना चाहती हूं की मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरे बड़े भाई ताई गयी है जिसका शुभ तारीख 02 -12 -2024 राखी गयी है जिसके लिए मुझे ५ दिन की छुट्टी की जरुरत है।
इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है की इस विषय पर ध्यान देमुझे मेरे बड़े भाई की शादी के लिए ५ दिन का अवकाश प्रदान करे आपकी अति कृपा होगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्या

नाम: नेहा पराशर
कक्षा : 10th A
रोल नंबर: 12
दिनांक –26-06-2024


leave application for brother marriage to principal

To,

The Principal,
Kendriya Vidyalaya,
Dwarka Sector-5 New Delhi

Jyoti singh
sharda nagar
Patel chowk New Delhi

Subject: leave application for brother marriage to principal
Dear Sir/Madam

It is my humble request that my name is Jyoti singh, I am a student of your school and studying in class 7th C and my roll number is 05. I would like to inform you that I am happy to inform that my elder brother is getting married, the auspicious date of which is 15-11-2024, for which I need 4 days leave.
So you are requested to look into this matter and grant me 4 days leave for the marriage of my elder brother. It will be your great kindness.

Your obedient student
Name: Jyoti singh
Class: 7th C
Roll No: 05
Date :05-11-2024


People also See

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग “Bhai ki Shadi ke liye letter in hindi कैसे लिखें बड़े भाई की शादी के लिए प्रार्थना पत्र”पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर


Leave a Comment