दोस्तों आज का हमारा ब्लॉग का टॉपिक है ” CRCS SAHARA REFUND PORTAL online Registartion ” अगर आपका पैसा भी सहारा कंपनी में निवेशित था तो यह ब्लॉग आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है इस ब्लॉग के अंदर हम आपकी सहारा रिफंड पोर्टल के बारे में जितनी क्वेरी है उसको दूर करने की कोशिश करेंगे जैसे सहारा का पैसा निकालने के लिए क्या करें? , सहारा रिफंड पोर्टल क्या है? ,
सहारा स्टेटस कैसे चेक करें? ,सहारा का पैसा क्यों नहीं निकल रहा है? ,सहारा रिफंड 2023 के लिए आवेदन कैसे करें? ,सहारा पैसा कब लौटाएगा? ,सहारा इंडिया का पैसा मिलना चालू हो गया क्या? तो जुड़े रहिये इस ब्लॉग को अगर आप इसे पूरा पड़ेंगे तो आप अपने सहारा में जमा पैसे को को कैसे निकल सकते है इसके बारे में जरूर जान पाएंगे।
जैसा कि आप जानते हैं हाल ही में केंद्र सरकार ने सहारा के निवेशकों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है जिसका नाम है “CRCS- SAHARA REFUND PORTAL” , इस पोर्टल का उद्घाटन 18 जुलाई को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने किया था , पोर्टल के माध्यम से सहारा के निवेश अपना पैसा बहुत ही आसानी से निकल पाएंगे। इसमें सहारा के चार कॉर्पोरेटिव सोसाइटी के लगभग १० करोड़ निवेशकों को ९ महीने के अंदर उनका पैसा रिफंड किया जायेगा
CRCS- SAHARA REFUND PORTAL सहारा रिफंड पोर्टल क्या है?
यह एक ऑनलाइन पोर्टल है का जिसका निर्माण माननीय सुप्रीम कोर्ट के २९-०३-२०२३ के आदेश अनुसार बनाया गया है जिसमे सहारा के निवेशकों जिन-जिनका पैसा सहारा ग्रुप के इन चार कोपोरेटिव सोसाइटी में है ( सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज़ सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड. और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ) उन निवेशकों को जमा राशि का दावा करने के लिए वेध प्रमाण साबित करने के बाद उन्हें उनकी रकम का निपटारा ४५ दिनों के अंदर करने का प्रवधान रखा गया है।
CRCS SAHARA REFUND PORTAL
इस पोर्टल का लिंक है https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Register जिसमे निवेशक को पहले अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के दवरा रजिस्टर करना होगा उसके बाद निवेश इस पोर्टल पर लॉगिन करेगा https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Login जिसके बाद वह ऊपर लिखे हुए कोपोरेटिव सोसाइटी के जमाकर्ता होने के दावों को पूरा करेगा और सहारा रिफंड फॉर्म भरेगा।
sahara india pariwar रिफंड २०२३ के लिए दस्तावेज
- सदस्य्ता नंबर
- जमा खाता नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार नंबर
- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
- जमा प्रमणपत्र/ या पासबुक
- इ-पैन कार्ड
sahara india pariwar रिफंड कौन कौन दावा कर सकता है?
जिनका निम्नलिखित कोपोरेटिव सोसाइटी के दावा-कर्ता का २२ मार्च २०२२ से पहले पैसा जमा किया गया होना चाहिए और पैसा बकाया होना चाहिए
- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड,
- सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज़ सोसाइटी लिमिटेड,
- हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड.
और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के लिए यह डेट २९ मार्च २०२३ होगी।
सहारा रिफंड 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले हमें इस CRCS- SAHARA REFUND PORTAL में रजिस्टर करना होगा जिसके लिए निम्न चरणों को फॉलो करे।
Step#1.सबसे पहले आप को इस लिंक Registration पर क्लिक करना है।
Step#2.अब यहाँ पर आपको आपके आधार के आखिरी चार नंबर डालने और पूरा मोबाइल नंबर डालना है।
Step#3.और फिर आपको ओटीपी प्राप्त करे पर क्लिक करना है।
Step#4.अब आपके फ़ोन पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में डालना है जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन सीआरसीएस पोर्टल में हो जायेगा।
नोट: यहाँ पर आपको आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर ही डालना है।
CRCS- SAHARA REFUND PORTAL में लॉगिन करना है जिसके लिए निम्न चरणों को फॉलो करे।
Step#1.सबसे पहले आप को इस लिंक Login पर क्लिक करना है।
Step#2.अब यहाँ पर आपको आपके आधार के आखिरी चार नंबर डालने और पूरा मोबाइल नंबर डालना है।
Step#3.और फिर आपको ओटीपी प्राप्त करे पर क्लिक करना है।
Step#4.अब आपके फ़ोन पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में डालना है जिसके बाद आपका सीआरसीएस पोर्टल में लॉगिन हो जायेंगे।
Sahara Refund Portal Online Apply Process | crcs sahara refund portal online registration hindi
Step#1. अब पोर्टल में लॉगिन के बाद आपको में सहमत हूँ बटन पर क्लिक करना है
Step#2. अब यहां आपको आगे बढ़ना है और आधार नंबर दर्ज करके ओटीपी प्राप्त करे पर क्लिक करना है और फिर अपना ओटीपी दर्ज करके ओटीपी सत्यपित करे बटन पर क्लिक करना है।
Step#3.. अब आगे आपको आपके आधार से ली गयी डिटेल्स देखेगी जिसमे आपको निचे आना है और अगर आपको अपनी ईमेल आईडी देनी है तो ईमेल बॉक्स में में अपनी ईमेल आईडी देकर ईमेल सहेजे पर क्लिक करे और फिर अगला बटन पर क्लिक करे।
Step#4. इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपने दावे की डिटेल्स डालनी है और जमा परमं पत्र को अपलोड करना है और फिर आखिरी में दावा जोड़े पर क्लिक करना है।
Step#5. अब आपको दावा जमा बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको आपके द्वारा जोड़े गए दावों का विवरण दिखाई देगा आप इसमें कई दावे जोड़ सकते है अब आप अगला बटन पर क्लिक करे।
Step#6. अब आपको फॉर्म दिखाई देगा जिसे आपको डाउनलोड करना है
Step#7. अब आपको फॉर्म को भरना है और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो चिपकना है और फोटो पर आपको आपके हतस्क्षार करना है और निचे फॉर्म में भी हतस्क्षार करना है।
Step#8. अब आपको इस फॉर्म को jpg फॉर्मेट में बनाना है जिसका साइज २ MBऔर ५० KBके बिच होना चाहिए।
Step#9. अब इसे अपलोड करे अगर आपकी दावा राशि ५०००० से ऊपर है तो आपको पैन कार्ड देना जरुरी होगा इसलिए पैन कार्ड की भी स्कैन jpg बना ले और उसे सहारा रिफंड क्लेम फ्रॉम के साथ अपलोड करे जो आपने अभी भरा है।
Step#10. अब Document अपलोड करे पर क्लिक करे और अगला बटन पर क्लिक करे।
Step#11. अब आपके सामने एक स्क्रीन दिखाई देगी जिसमे आपको धन्यवाद के मैसेज के साथ दावा अनुरोध नंबर भी मिलेगा जिसे आपने भविष्य के लिए नोट कर लेना है यहाँ पर आपका Sahara Refund Portal Online Apply Process पूरा होता है।
सहारा रिफंड पोर्टल के महत्वपूर्ण लिंक
crcs sahara refund portal link online apply | https://mocrefund.crcs.gov.in/ |
Direct Registration Link | https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Register |
Direct Login Link | https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Login |
कृपया नोट : इस ब्लॉग में दी गयी सारी जानकारी हमने CRCS SAHARA REFUND PORTAL से ली है अगर आपको किसी प्रकार का संदेह है तो कृपया आप ऑफिसियल साइट mocrefund.crcs.gov.in पर पहले जानकारी ले ले।
FAQ sahara refund portal online registration hindi
Q1.क्या Sahara Refund Portal Online Apply Process के लिए कोई ?
नहीं इसके लिए कोई फीस नहीं है यह बिलकुल निशुल्क है।
Q2.सहारा इंडिया का पैसा मिलना चालू हो गया क्या?
अब यह योजना लागू की गई है जिसके अनुसार दावा दायर करने के 45 दिनों के भीतर आपके दावे का निपटान कर दिया जाएगा।
Q3. सहारा रिफंड 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?
आप इसे केवल ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा ही कर सकते है जिसका उल्लेख हमने ऊपर के ब्लॉग में किया है।
Q4.CRCS SAHARA REFUND PORTAL कब लांच हुआ ?
CRCS SAHARA REFUND PORTAL १८ जुलाई २०२३ को हुआ जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने किया था
ALSO SEE :
आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो। और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर
paisa kab tal milega
जमा राशि का दावा करने के लिए वेध प्रमाण साबित करने के बाद आपकी रकम का निपटारा 45 दिनों के अंदर करने का प्रवधान रखा गया है।
good article