LIC Credit Card क्या होता है ? LIC Credit Card के फायदे | How to apply LIC Credit Card in Hindi

दोस्तों आज का ब्लॉग हमारे क्रेडिट कार्ड के बारे में है, क्या आपने भारतीय जीवन निगम यानी एलआईसी के क्रेडिट कार्ड के बारे में सुना है, अगर नहीं, तो यह ब्लॉग आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको एलआईसी क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी देंगे जो आपके फायदेमंद हो सकती है।

How to apply LIC Credit Card
axis bank lic credit card

LIC Credit Card : जैसा कि आप जानते हैं कि एलआईसी भारत की सबसे बड़ी पॉलिसी कंपनी है, इसलिए भारत के लगभग हर घर में किसी न किसी के पास एलआईसी पॉलिसी होती है और उन्हें इसका लाभ भी मिलता है। बहुत से लोग एलआईसी में निवेश करते हैं अपने और अपने परिवार के भविष्य को देख कर जो उन्हें आगे चलकर मदद देता है जिसके लिए उन्हें हर महीने/क्वाटर्ली या पालिसी के अनुसार कुछ पैसा (प्रीमियम) देना पड़ता है जो उन्हें पॉलिसी की मैच्योरिटी या मैच्योरिटी से पहले मृत्यु होने पर उनके परिवार के सदस्यों को मिलता है।

ब्लॉगLIC Credit Card क्या होता है
लाभार्थीएलआईसी पॉलिसी धारक और पालिसी एजेंट्स
आधिकारिक वेबसाइटwww.liccards.co.in
एलआईसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर1800 419 064

यदि आप भी एक पॉलिसी धारक हैं और पॉलिसी के लिए प्रीमियम का भुगतान करते हैं, तो एलआईसी ने एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक के साथ मिलकर एलआईसी क्रेडिट कार्ड बनाया है, जिसका लाभ पॉलिसीधारक उठा सकते हैं। एक्सिस बैंक द्वारा तीन कार्ड पेश किए जा रहे हैं, जिनके बारे में हम नीचे चर्चा करेंगे।

LIC Credit Card के फायदे क्या है ? |LIC Credit Card Benefits | lic credit card Types |axis lic credit card | एलआईसी क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज | एलआईसी क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें | how to apply lic credit card FAQ AXIS BANK LIC Credit Card क्या होता है | LIC Credit Card क्या है ? | क्या LIC Credit Card केवल पालिसी धारकों को मिलता है ? |
एलआईसी क्रेडिट कार्ड कितने दिनों में बनता है? |

LIC Credit Card के फायदे क्या है ? LIC Credit Card Benefits

  • एलआईसी क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री हैं यानी इसमें किसी प्रकार का कोई जोइनिंग या वार्षिक शुल्क नहीं है।
  • इनमें कार्ड के हिसाब से रु. 3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक का पर्सनल एक्सीडेंट बीमा कवर और 1 करोड़ का हवाई दुर्घटना बीमा कवर भी होता होता है ।
  • इसमें आपको एलआईसी का प्रीमियम जमा करने पर दोहरा फायदा मिलता है। जिसमे प्रीमियम भरने पर आपको रिवार्ड्स पॉइंट मिलते है।
  • LIC Credit Card का उपयोग पेट्रोल के लिए करने पर आपको लेनदेन में 1% का फ्यूल सरचार्ज माफ कर दिया जाता है।

lic credit card Types | axis lic credit card

एलआईसी की वेबसाइट के मुताबिक अभी axis lic credit card तीन क्रेडिट कार्ड चल रहे हैं, जिनकी डिटेल हमने नीचे दी है।

  • एलआईसी प्लैटिनम कार्ड (lic platinum card)

LIC Platinum Credit Card : इस कार्ड में आपको प्रीमियम जमा करने पर पॉइंट्स मिलते हैं, जैसे अगर 100 रुपये का प्रीमियम है तो उसके ऊपर आपको 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। LIC Platinum Credit Card में आपको रु. 3 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट बीमा कवर और 1 करोड़ का हवाई दुर्घटना बीमा कवर भी मिलता है।
1% का फ्यूल सरचार्ज माफ किया जाता है,इसमें एक महीने में रु. 400 तक का लाभ मिलता है।

  • एलआईसी हस्ताक्षर कार्ड (lic signature card)

LIC Signature Credit Card : इस कार्ड में आपको प्रीमियम जमा करने पर पॉइंट्स मिलते हैं, जैसे अगर 100 रुपये का प्रीमियम है तो उसके ऊपर आपको 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। LIC Signature Credit Card में आपको रु. 5 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट बीमा कवर और 1 करोड़ का हवाई दुर्घटना बीमा कवर भी मिलता है।
1% का फ्यूल सरचार्ज माफ किया जाता है,इसमें एक महीने में रु. 400 तक का लाभ मिलता है।

  • एलआईसी टाइटेनियम कार्ड (lic titanium card)

LIC Titanium Credit Card : इस कार्ड में भी आपको प्रीमियम जमा करने पर पॉइंट मिलते हैं जैसे अगर आपको 100 रुपये के प्रीमियम पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं और आपको फ्यूल चार्ज पर 1% की छूट मिलती है और दोनों कार्ड की तरह 400 रुपये तक की छूट मिलती है लेकिन एलआईसी टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड में आपको व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर या हवाई दुर्घटना बीमा कवर उपलब्ध नहीं है।

एलआईसी क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज

  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ
  • आय का प्रमाण के लिए हाल की बैंक स्लिप/बैंक स्टेटमेंट/फॉर्म 16

निवास के प्रमाण के लिए निम्नलिखित में से कोई एक

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट

पहचान प्रमाण के लिए निम्नलिखित में से कोई एक

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड

एलआईसी क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें how to apply lic credit card

एलआईसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए, आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और आपकी आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए। और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक पर axis lic credit card क्लिक करें या आप निकटतम एक्सिस बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं। आवेदन करने के 21 दिनों के भीतर आपको अपने कार्ड के आवेदन का विवरण मिल जाएगा।

यह भी देखे :

FAQ AXIS BANK LIC Credit Card क्या होता है

LIC Credit Card क्या है ?

एलआईसी ने एक्सिस बैंक के साथ और आईडीबीआई बैंक के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड बनाये है जो की लाइफटाइम फ्री चार्जेज के साथ आते है इसमें आपको प्रीमियम भरने पर भी रिवार्ड्स पॉइंट मिलते है साथ ही एक्सीडेंटल कवर भी जुड़ा है।

क्या LIC Credit Card केवल पालिसी धारकों को मिलता है ?

हां, एलआईसी क्रेडिट कार्ड वर्तमान में पॉलिसी धारकों और पालिसी एजेंट्स के लिए है जिनके पास पॉलिसी नहीं है उन्हें यह कार्ड नहीं मिलेगा।

एलआईसी क्रेडिट कार्ड कितने दिनों में बनता है?

एलआईसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन के 21 दिनों के भीतर यह जानकारी आपको मिल जाएगी।

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग (House Rent Agreement in Hindi) पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो। हमारा ट्विटर हैंडल है esarkariyojna

Leave a Comment