EPF Passbook Kaise Check Karen | EPF Passbook Balance Check | EPF Passbook Login | epf passbook download | EPF AND EPS | pf ka paisa kaise check kare | How to Check PF Balance in Hindi | पीएफ पासबुक | PF Balance Check | pf kaise check kare | apna pf ka balance kaise check kare| PF Balance Kaise check karen
PF Balance Kaise check karen : आज हमारे आर्टिकल का विषय है कि आप अपना पीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं, अगर आप भी अपना पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो यह ब्लॉग आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा, यहां हम आपको तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने पीएफ का अकाउंट देख पाएंगे।
Table of Contents
पीएफ क्या होता है ?
पीएफ जिसे इपीऍफ़ भी कहते है इपीऍफ़ का फुल फ्रॉम Employees Provident Fund जिसे हिंदी में कर्मचारी भविष्य निधि भी कहा जाता है। पीएफ में कार्यरत कर्मचारी और उसकी कम्पनी बराबर राशि को कर्मचारी के इपीऍफ़ खाते में हर महीने उसकी सैलरी के हिसाब से जमा करती है अमूमन इसकी दर कर्मचारी की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते की 12 प्रतिशत होती है।
ईपीएफ खाताधारक की मृत्यु होने के रूप में खाताधारक के पीएफ का पैसा उनके द्वारा जोड़े गए नॉमिनी की किया जाता है जिसके लिए आपको नॉमिनी ऐड करना बहुत जरुरी है अगर आपने अभी तक ऐसा नहीं किया तो आपको जरूर आपने पीएफ में नॉमिनी ऐड करना चाहिए जिसके लिए आप हमारा EPFO खाते में नॉमिनी कैसे एड करें (How to add epf nominee in EPFO account 2022) ब्लॉग पढ़ सकते है।
पीएफ का पैसा दो भागो में विभाजित होता है : ईपीएफ और ईपीएस ( EPF AND EPS )
EPF : इपीऍफ़ का फुल फ्रॉम Employees Provident Fund इस फंड में आपकी हिस्सेदारी 12 फीसदी है जबकि कंपनी अपने 12 फीसदी का 3.67 फीसदी जमा करती है।
इसमें आपको इंटरेस्ट की राशि मिलती है हर महीने आपके जमा करने पर जो आपको गत वित्तीय वर्ष में आपके खाते में डाल दी जाती है इसमें आपको इसमें टैक्स की रहत मिलती है और आप पैसे का कुछ हिस्सा कभी भी निकाल सकते है और पूरा हिस्सा आपके बेरोजगारी के 60 दिन पूरा होने के बाद निकाल सकते है।
EPS : ईपीएस का फुल फ्रॉम Employees Pension Scheme यानी कर्मचारी पेंशन योजना इस फंड में आपकी अपनी हिस्सेदारी कुछ नहीं होती है जबकि कंपनी अपने 12 फीसदी का 8.33 फीसदी यहाँ जमा करती है।
इसमें आपको ईपीएफ की तरह इंटरेस्ट की राशि नहीं मिलती है लेकिन कर्मचारी पेंशन योजना का पैसा बिलकुल शुरू से से जमा होता है लेकिन यह योजना आपके कंपनी में 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने के समय लागू हो जाता है |
अगर आपको 10 वर्ष पुरे हो गए है तो आप यह पैसा अपनी उम्र के 58 वर्ष पुरे होने के पश्चात ही निकल पाएंगे इसी लिए इसका नाम कर्मचारी पेंशन योजना रखा गया है
How to Check PF Balance ( पीएफ बैलेंस चेक करे )
पीएफ वेबसाइट से PF Balance Kaise check karen & EPF Passbook Download ,PF Passbook Balance Check
Step#1. पीएफ की वेबसाइट से पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं।
Step#2. आपको अपना पीएफ का यूएन नंबर और फिर पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड भरकर लॉगइन पर क्लिक करके लॉगइन करना है।
Step#3.अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपका पीएफ नंबर सेलेक्ट होगा, जिसमें नीचे दिए गए चित्र की तरह तीन विकल्प होंगे।
- पहले विकल्प में आप अपनी पीएफ पासबुक देख पाएंगे वह भी वित्तीय वर्ष के अनुसार जैसे 2021-2022, 2019-2020।
- दूसरे विकल्प में आप अपने क्लेम की स्थिति देख पाएंगे, अगर आपने पीएफ का क्लेम किया है।
- तीसरे विकल्प में आप अपने पीएफ की पूरी पासबुक शुरू से लेकर अब तक एक ही पेज में देख पाएंगे।
Step#4. हम यहाँ आपको तीसरा ऑप्शन के बारे में बताएँगे ।
Step#5.तीसरा विकल्प चुनने के बाद आपके सामने नीचे की स्क्रीन खुल जाएगी, जिसमें आपके पीएफ की डिटेल दिखाई देगी, शुरुआत में ही आपको अपना बैलेंस दिखाई देगा और उसक ब्रेकअप मतलब कितना कितना जमा किया गया है उसका विवरण भी दिख जायेगा।
अगर आप पासबुक डाउनलोड करना चाहते है तो डाउनलोड पासबुक पर क्लिक करके पीएफ पासबुक डाउनलोड कर सकते है।
यह भी देंखे :
EPFO खाते में नॉमिनी कैसे एड करें
How to Check PF Balance : सिर्फ 2 मिनट में पीएफ बैलेंस चेक करें।
FAQ PF Balance Kaise check karen
EPF AND EPS पीएफ क्या होता है ?
EPF AND EPS जैसा हम ऊपर दिए आर्टिकल में बता चुके है यह आपके कर्मचारी भविष्य निधि खाते में जमा पैसे को दो भागो में बटता है। पहला EPF है जो आपका पूरा हिस्सा होता है EPS वह कंट्रीब्यूशन है आपकी कार्यरत कंपनी अपने १२ प्रतिशत हिस्से का 8.33 फीसदी जमा करती है जो आपके पेंशन के तौर पर जमा होता है।
पीएफ बैलेंस चेक करने के और क्या क्या तरीके है ?
उपरोक्त आर्टिकल में दिए गए तरीके के आलावा आप UMANG APP , THROUH SMS या MISSED CALL के द्वारा भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है जिसकी जानकारी हम आपको अगले ब्लॉग में देंगे
PF Balance Check Number क्या है ?
PF Balance Check Number 9966044425 है आप इस नंबर पर अपने पीएफ में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल कीजिये जिसके बाद आपके पास आपके पीएफ का बैलेंस का मैसेज आ आजायेगा।
PF Helpline Number क्या है ?
आप TOLL FREE PF Helpline Number 1800118005 का इस्तेमाल कर सकते है।
पीएफ पासबुक की वेबसाइट क्या है ?
https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login यह लिंक आपको पीएफ पासबुक की वेबसाइट पर ले जाएगा।
पीएफ चेक करने वाला ऐप्स कौन सा है ?pf check karne wala apps
आप UMANG APP पीएफ बैलेंस चेक करे।
आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
gud article nicely written
thanks Mr.Akash
thnaks to a great article
thanks mr.munna