PVC Aadhar card Kaise Banaye : दोस्तों आज के ब्लॉग का हमारा टॉपिक है पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनाये अगर आप के पास आधार कार्ड है लेकिन आप इसकी पीवीसी कार्ड कॉपी चाहते है तोह इस ब्लॉग को जरूर पढ़े।
ऑनलाइन PVC आधार कार्ड बनाये | बनाये घर बैठे बैठे आधार PVC कार्ड | पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करें | PVC Aadhar Card Kaise banaye | Online PVC आधार कार्ड बनाये | पीवीसी आधार कार्ड अप्लाई क्या है | card wala aadhar card kaise banaen | PVC Aadhar Card Cash on Delivery | PVC Aadhar Card banaye | pvc aadhar card order online apply | PVC Aadhar Card Order Online apply | आधार पीवीसी कार्ड
Table of Contents
आधार पीवीसी कार्ड ( PVC Aadhar Card ) क्या है ?
PVC आधार कार्ड आपके आधार कार्ड का प्लास्टिक कार्ड है जिस तरह से हमारा पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और डेबिट कार्ड आदि कार्ड होता है, यह भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI ) द्वारा जारी किया जाता है। यह कार्ड बहुत सुरक्षित है, इसमें आपका फोटोग्राफ, क्यूआर कोड और डिजिटली सत्यापित हस्ताक्षर शामिल होते है।
यह एक अच्छी क्वालिटी का कार्ड है, जो पानी गिरने पर भी खराब नहीं होता है और इसमें दिए गए सुरक्षा फीचर्स को नुकसान नहीं पहुंचाता है।
आर्टिकल | PVC Aadhar Card Kaise banaye |
Official Website | https://uidai.gov.in/ |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
शुल्क | 50 रूपये /- |
विभाग | भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) |
हेल्पलाइन नंबर | 1947 |
PVC Aadhar Card क्यों जरुरी है ?
भारत में आधार कार्ड बनाने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI ) ने इस बात का जिक्र किया था की बाजार में आधार कार्ड के पीडफ का प्रिंट निकाल कर उसे लैमिनेट कर देना या उसे प्लास्टिक कार्ड बना देना और इसका इस्तेमाल करना वैध नहीं है, इससे आधार कार्ड में दिए हुए सुरक्षित फीचर खराब हो जाते है,
जो आपको ओरिजिनल आधार कार्ड के साथ दिए जाते है इसलिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI ) द्वारा PVC आधार कार्ड जारी किया गया है जो बाजार में बनाये गए कार्ड से ज्यादा मजबूत, सुन्दर और सुरक्षित होता है और यह PVC Aadhar Card केवल 50/- रूपये देकर अपने घर माँगा सकते है।
Aadhar PVC Card की क्या विशेषताएं है |
Durable : यह PVC प्लास्टिक द्वारा बना है जो बहुत टिकाऊ होता है जो की काफी समय तक सुरक्षित रहता है।
Hologram : इसमें एक होलोग्राम भी होता है जो इसकी पहचान यानी मौलिकता को दर्शाता है।
Secure QR Code : इसमें Secure QR Code दिया जाता है जिसको स्कैन करने पर आपकी आधार कार्ड की डिटेल आती है और यह टेम्पर प्रूफ होता है।
Guilloche Pattern : इसकी खासियत इसका गिल्लोचे पैटर्न से बना कार्ड है, जिसे कॉपी करना मुश्किल है और दिखने में भी बेहद आकर्षक लगता है।
PVC Aadhar Card Order Online apply ( PVC Aadhar Card Banaye )
Step 1. आप सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI )की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Step 2. अब आपको Get Aadhaar ऑप्शन में Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करना है।
Step 3. अब आपको कई विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से आपको Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करना है।
Step 4. अब लॉगिन पेज खुलेगा जिसमें आपको सबसे पहले अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा, फिर कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
Step 5. अब आपको आपके आधार कार्ड का प्रीव्यू दिखाई देगा और आपको Make Payment पर क्लिक करना है।
Step 6. मेक पेमेंट पर क्लीक करने के बाद आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट का पोर्टल खुलेगा जिसमे आप अपनी सुविधा अनुसार पेमेंट मोड की चुन कर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
Step 7. पेमेंट होने के बाद आपके सामने आपकी पेमेंट की रशीद ओपन होगी जिसे आपको डोनलोड करके रखना है कुछ ही दिनों बाद आपको आपका PVC Aadhar Card पोस्ट कर दिया जायेगा यह पोस्ट ऑफिस से आपके घर आपके आधार कार्ड में दिए हुए पते पर आ जायेगा।
यह भी देखे :
- Aadhar Card Name Change Online | ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम सुधारे |
- Aadhar Card Voter Id link Online
- mAadhaar App download
- Aadhaar Virtual ID Banaye
- PVC Aadhar card Kaise Banaye
- e-EPIC Voter Id Card Download
- Online Pan Card Kaise Banaye
- Voter id card apply online Delhi
FAQ : pvc aadhar card order online apply –Online PVC आधार कार्ड बनाये
1. पीवीसी क्या होता है ?
पीवीसी का पूर्ण रूप पॉली विनील क्लोराइड है, यह एक प्रकार का विभिन्न प्लास्टिक है जिसमें से मजबूत मटेरियल सामग्री जैसे पाइप, प्लास्टिक शीट और चिकित्सा और औद्योगिक क्षेत्रों में उपयोग की जाने वाली वस्तुएं बनाई जाती हैं। इस ब्लॉग में हमने आधार पीवीसी कार्ड यानि प्लास्टिक आधार कार्ड अप्लाई कैसे करे इसको चर्चा करी है।
2. PVC Aadhar Card Cash on Delivery बनवा सकते है क्या ?
नहीं वर्तमान में, आप PVC Aadhar Card Cash on Delivery के रूप में ऑर्डर नहीं कर सकते हैं, अभी केवल ऑनलाइन भुगतान मोड ही उपलब्ध है।
3. PVC Aadhar Card बनवाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल जरुरी है क्या ?
नहीं, आप पीवीसी आधार कार्ड किसी भी मोबाइल नंबर से प्राप्त कर सकते हैं लेकिन यह आधार पर दिए गए पते पर ही आएगा।
4. PVC आधार कार्ड कितने दिन में आता है?
आधार पीवीसी कार्ड के आवेदन करने के बाद UIDAIआपके आवेदन की जाँच करके कार्ड को प्रिंट करके 5 कार्य दिवस के अंदर पोस्ट ऑफिस को सौंप देता है और फिर यह आपके घर स्पीड पोस्ट से आपके आधार कार्ड में दर्ज एड्रेस में पहुंचा दिए जाता है इस पुरे प्रोसेस में 5 से 15 दिन लगते है।
5.नया आधार कार्ड बनवाना है कहां बनेगा ?
अगर आप नया आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा जहां आधार केंद्र अधिकारी आपको आधार कार्ड फॉर्म देगा, जिसे भरकर आपको अपने दस्तावेजों के साथ आधार केंद्र अधिकारी के पास जमा करना होगा। , उसके बाद अधिकारी आपकी बायोमेट्रिक और अन्य जानकारी लेगा और उसे आपका आधार कार्ड में सेव कर देगा और कुछ दिनों के बाद आपका आधार कार्ड आपके घर पर पोस्ट के द्वारा आ जायेगा।
“आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग “PVC Aadhar card Kaise Banaye | बनाये घर बैठे बैठे आधार PVC कार्ड | Online PVC आधार कार्ड बनाये | easy PVC Aadhar Card Order Online apply 2024आधार पीवीसी कार्ड“पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।“
Gud article I also decided make a pvc aadhar card.
Thank you for the exchange of useful and very relevant information about when and where the occupation I need will take place.
bahut aacha jaankari diye hai
thank you ajay ji
very nice article and info thanks for the sharing
thanks priya ji
bahut accha process bataya hai dhanywaad sir
thnaks ajay paal ji
good
Thanks designed for sharing such a pleasant thinking, piece of writing is good, thats why i have read it entirely
thank you Mr.Prakash For the Compliment and please keep visiting…
good information I will be sharing this with my friends.
nice
GOOD BLOG VERY GOOD KNOWLEDGE
thanks amit ji
aadhar mein pita ji ka naam kaise theek kare
bacche ka aadhar card kaise banayu kya mujhe center jana padegaa