चंडीगढ़ बिजली बिल चेक कैसे करे | Bijli Bill Check Chandigarh | How to Check Chandigarh Electricity Bill Online 2024 |

चंडीगढ़ बिजली बिल चेक कैसे करे | Bijli Bill Check Chandigarh | How to Check Chandigarh Electricity Bill Online | ऑनलाइन बिजली बिल चंडीगढ़ चेक कैसे करें। Online Bijli Bill Check Chandigarh | गूगल पे ऐप से बिजली बिल का भुगतान | e sampark pay electricity bill

Bijli Bill Check Chandigarh
Chandigarh Electricity Bill

अगर आप चंडीगढ़ में रहते हैं और बिजली बिल चेक करना चाहते हैं या चंडीगढ़ बिजली बिल का भुगतान करना चाहते हैं, तो यह ब्लॉग आपके लिए फायदेमंद होगा, इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप कितनी आसानी से अपने बिजली बिल की जांच कैसे कर सकते हैं। कर सकते हैं। है।

Chandigarh Electricity Bill kaise check kare

चंडीगढ़ भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है, जो हरियाणा और पंजाब के बीच स्थित है और यह इन दोनों राज्य की राजधानी भी है। चंडीगढ़ में बिजली बिल के वितरण का काम चंडीगढ़ प्रशासन का इंजीनियरिंग विभाग करता है। और अगर आप भी आप भी अपने बिजली बिल को चेक करना चाहते है तो यह ब्लॉग पूरा पढ़िए।

आर्टिकलचंडीगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन चेक करें।
उद्देश्यसमय बचाएं, घर बैठे बिजली बिल चेक करें
विभागचंडीगढ़ प्रशासन इंजीनियरिंग विभाग
आधिकारिक वेबसाइटhttp://chdengineering.gov.in/
HELPLINE NUMBER0172-4639999

चंडीगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए आवयशक |

  • बिजली बिल कंस्यूमर(उपभोक्ता) और बिजली का मीटर नंबर।
  • मोबाइल या लैपटॉप
  • इंटरनेट की सुविधा।
  • यदि आपको इलेक्ट्रिसिटी बिल का पेमेंट करना है तो पेमेंट के लिए पेमेंट का तरीका ( Credit card, UPI , QR code etc,.)

चंडीगढ़ बिजली बिल चेक कैसे करे( Bijli Bill Check Chandigarh )

Step 1. आप दिए हुए लिंक पर “http://sampark.chd.nic.in/Epayment/NonStaticPages/BillView.aspx” क्लिक करे यह आपको e-संपर्क वेबसाइट पर ले जायेगा जोकि चंडीगढ़ की बिजली और पानी के बिल ऑनलाइन भरने के लिए और अन्य विभागों द्वारा दी जाने वाली सर्विसेज उपलब्ध कराती है।

Step 2. अब आपको अपना कंस्यूमर नंबर डालना है और फिर बिजली का मीटर नंबर डालना है उसके बाद कॅप्टचा कोड डालकर “SHOW BILL ” पर क्लिक करना है।

e-संपर्क वेबसाइट

Step 3. “Show Bill” पर क्लिक करने के बाद आपको आपका बिजली बिल आपकी स्क्रीन पर मिलेगा उसको आप डाउनलोड या प्रिंट निकाल सकते है ।

चंडीगढ़ का बिजली का बिल में कैसे गूगल पे ऐप से कैसे भर सकते है? chandigarh electricity bill payment

गूगल पे ऐप से बिजली बिल का भुगतान करना बहुत आसान है, बस कुछ ही चरणों में आप अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।

Step 1. सबसे पहले आप को गूगल पे ऐप खोले |

Step 2. यहां आपको Pay bills के Option को Select करना है और अब Electricity को Select करना है।

गूगल पे ऐप से बिजली बिल का भुगतान
गूगल पे ऐप से बिजली बिल का भुगतान

Step 3. अब आपके सामने स्क्रीन में अलग-अलग राज्य की बिजली कंपनी का नाम प्रदर्शित होगा, जिसमें से आपको अपने शहर की बिजली कंपनी का नाम चुनना होगा।

चंडीगढ़ का बिजली का बिल में कैसे गूगल पे ऐप से कैसे भर सकते है?

Step 4. अब यहां आपको अपना बिजली खाता संख्या और अपना नाम दर्ज करना होगा और ” Link Account ” पर क्लिक करना होगा।

चंडीगढ़ का बिजली का बिल में कैसे गूगल पे ऐप से कैसे भर सकते है

Step 5. अब आपका बिजली बिल गूगल पे अकाउंट में ऐड हो गया है इसलिए आप दुबारा “Pay bills” पर क्लिक करे।

Step 6. Electricity चुनें और अपना बिजली वितरण कंपनी चुनें जिसे आपने जोड़ा है।

Step 7. अब आपके सामने आपकी बिलिंग अमाउंट आ जाएगी जिसे आप पूरा भर सकते हैं या जितना भरना चाहें उतना भर सकते हैं।

Step 8. बिल भरने के लिए आपको पे बिल पर क्लिक करना है और फिर अपना युपिआई पिन डालकर पेमेंट कंफर्म करनी है इस प्रकार गूगल पे ऐप से बिजली बिल का भुगतान कर पाएंगे।

यह भी देखे :

FAQ : चंडीगढ़ बिजली बिल चेक कैसे करे (Bijli Bill Check Chandigarh)

1. e-संपर्क क्या है ?

चंडीगढ़ के लोगों के लिए एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार की सेवाओं को पूरा करने के लिए एक डिजिटल अभियान के तहत e-संपर्क शुरू किया गया था, जिसमे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आकर अपनी अनेक सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है जैसे बिजली, पानी, प्रमाण पत्र ,स्वास्थ्य संबंधी और अन्य सामाजिक कल्याण सुविधाएं और सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

2.चंडीगढ़ का बिजली का बिल में कैसे गूगल पे ऐप से कैसे भर सकते है?

आप बड़ी ही आसानी से गूगल पे ऐप से बिजली बिल का भुगतान कर सकते है इसके लिए आपको पहले अपने बिजली अकाउंट को गूगल पे पर ऐड करना है फिर पेमेंट करनी है।

3.चंडीगढ़ बिजली बिल ऑनलाइन पेमेंट का अतिरिक्त शुल्क भी लगता है क्या ?

नहीं, ऑनलाइन पेमेंट का अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है चाहे आप गूगल पे से करे या इ सम्पर्क की वेबसाइट से।

4.e sampark chandigarh app क्या है ?

eSampark Chandigarh यह एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो आपको अपने मोबाइल में पानी के बिल, बिजली बिल आदि जैसी सभी सुविधाओं को देखने और भुगतान करने की अनुमति देता है।

5. e sampark chandigarh app कैसे डाउनलोड करे ?

e sampark chandigarh app को आप निचे दिए हुए लिंक से आप इससे डाउनलोड कर सकते है :
एंड्राइड मोबाइल यूजर : Click Here
एप्पल मोबाइल यूजर : Click here

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर

2 thoughts on “चंडीगढ़ बिजली बिल चेक कैसे करे | Bijli Bill Check Chandigarh | How to Check Chandigarh Electricity Bill Online 2024 |”

Leave a Comment