Jharkhand Bijli Bill Check 2024 दोस्तों आज के ब्लॉग का विषय है “झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें”। अगर आप भी झारखंड में रहते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए उपयोगी होगा, इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें इसके बारे में बताएंगे, इसलिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें। झारखंड बिजली बिल देखना कैसे देखे ?
bijli bill check jharkhand Online | बिजली बिल चेक झारखण्ड | झारखंड बिजली बिल देखना | jharkhand electricity bill download | झारखण्ड बिजली बिल चेक | jharkhand electricity bill check | electricity bill check jharkhand | jharkhand bijli bill kaise check kare | bijli bill check jharkhand | jbvnl bill check
Table of Contents
Bijli Bill Check Jharkhand झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें
Jharkhand Bijli Bill Check : यदि आप झारखंड राज्य के निवासी हैं और अपना बिजली का बिल ऑनलाइन देखना चाहते और भुगतान करना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए उपयोगी हो सकता है। इस ब्लॉग के जरिये हम आपको बताएंगे कि घर बैठे अपना ऑनलाइन अपना बिजली बिल कैसे चेक करें।
झारखंड में बिजली कंपनी JBVNL ( झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ) है जिसका काम झारखंड राज्य की बिजली बनाना और बिजली का राज्य में वितरण का है ।
आर्टिकल | Bijli Bill Check Jharkhand-झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें | electricity bill jharkhand |
उद्देश्य | समय की बचत घर बैठे चेक करे बिजली बिल |
विभाग | झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड |
आधिकारिक वेबसाइट | https://jbvnl.co.in/ |
JBVNL HELPLINE NUMBER | 1912 |
jharkhand electricity bill | www jbvnl in view bill | bijli bill jharkhand | jbvnl bill check | jharkhand electricity bill payment | jbvnl bijli bill check
बिजली बिल झारखंड ऑनलाइन चेक करने के लिए आवयशक
- बिजली बिल खाता संख्या।
- मोबाइल या लैपटॉप
- इंटरनेट की सुविधा।
- यदि आपको बिजली बिल पेमेंट करना है तो पेमेंट मोड का तरीका ( Credit card, UPI , QR code etc,.)
ऑनलाइन झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें jharkhand bijli bill check online | jharkhand electricity bill
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
Step#1. सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेडJBVNL की ऑफिसियल वेबसाइट https://jbvnl.co.in/ पर जाएं।
Step#2. इसके बाद होम पेज पर निचे इमेज की तरह , “Quick Pay Bill “ विकल्प पर क्लिक करें।
Step#3. इसके बाद आप अपना बिल नंबर या कंस्यूमर नंबर डाल कर मांगे गए ऑप्शन को भरे।
Step#4. इसके बाद “Please Submit” बटन पर क्लिक करें और आपको आपका बिजली का बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा।
2. JBVNL मोबाइल ऐप से Jharkhand Bijli Bill Check
आप JBVNL बिल को अपने मोबाइल से भी चेक कर सकते हैं, इसका मोबाइल ऐप “eZy-bZly” नाम से उपलब्ध है। आप इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके और फिर रजिस्ट्रेशन करके अपना झारखंड का बिजली बिल चेक कर सकते हैं।
Step#1. आप “eZy-bZly” ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते है .
एंड्राइड यूजर के लिए निचे लिंक दिया है आप “eZy-bZly” ऐप डाउनलोड कर सकते है।
Step#2. ऐप को ओपन करे और “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करें।
Step#3. अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और उपभोक्ता नंबर दर्ज करें।
Step#4. अब “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
Step#5. अब आपके फ़ोन में ओटीपी आएगा इस ओटीपी को दर्ज करके अपना अकाउंट वेरीफाई करें।
Step#6. अब होम पेज पर “बिजली बिल चेक” विकल्प पर क्लिक करें।
Step#7. अपने कंज्यूमर नंबर और उप-विभाग का चयन करें।
Step#8. “सबमिट” बटन पर क्लिक करें, फिर आपका बिजली बिल आपके फ़ोन स्क्रीन पर दिखाई देगा।
FAQ झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें –Jharkhand bijli bill check online | jharkhand electricity bill
1.JBVNL क्या है ?
JBVNL जिसकी फुल फॉर्म उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड है, जो उत्तर प्रदेश की एक विद्युत पारेषण और वितरण कंपनी है जिसका मुख्यालय लखनऊ में है और इसकी स्थापना 1999 में हुई थी।
2.JBVNL मोबाइल ऐप क्या है?
झारखंड में jharkhand bijli vitran nigam limited check bill बिजली बिल चेक करने के लिए JBVNLमोबाइल ऐप बनाया गया है, इसका मोबाइल ऐप “eZy-bZly” नाम से उपलब्ध है। आप इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके और फिर रजिस्ट्रेशन करके अपना झारखंड का बिजली बिल चेक कर सकते हैं।
यह भी जाने : उत्तराखंड बिजली बिल ऑनलाइन चेक करें
बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में
bijli bill check jharkhand | jharkhand bijli bill check | www.jbvnl.co.in online bill check | कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें |
“आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग ( jharkhand bijli bill kaise check kare :Jharkhand Bijli Bill Check )पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।“ हमारा ट्विटर हैंडल है esarkariyojna