Aadhar Card se Kitne Sim Chalu Hai Kaise Pata Kare : दोस्तों आज के ब्लॉग का विषय है आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करे ? क्या आप जानते हैं कि एक आधार कार्ड पर आप 9 मोबाइल सिम ले सकते हैं और हम एक या दो ही ले पाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी-कभी ऐसा भी होता है? ऐसा पाया गया है कि कई सिम एक ही आधार पर एक्टिव होते हैं जिनके बारे में आपको पता भी नहीं चलता और उनका इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए भी किया जा सकता है।
क्या आप जानना चाहते हैं कि आपके आधार नंबर पर कितने मोबाइल नंबर यानी सिम कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है तो इस ब्लॉग के जरिए हम आपको बताएंगे कि आप कितनी आसानी से अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने आधार नंबर पर इस्तेमाल हो रहे सिम कार्ड/मोबाइल नंबर की स्थिति जान पाएंगे।
आजकल देश और दुनिया सभी डिजिटल होते जा जा रही है, जिन कार्यो में समय लगता था वह कार्य केवल मोबाइल के द्वारा बहुत ही आसानी से काम समय में हो रहा है जिससे हम तकनीकी मामलों में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन साथ ही तकनिकी का इस्तेमाल धोखाधड़ी और फ्रॉड के केस भी बहुत बढ़ गए है जिसका नुकसान भी है।
दिन-ब-दिन आपने देखा होगा कि आधार के जरिए बैंक में धोखाधड़ी और मोबाइल के जरिए बैंक से पैसे निकालने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लेकिन यह घटनाये तभी कम हो सकती है जब आम आदमी जागरूक हो। अगर हम बिना वजह किसी को अपना आधार या कोई भी निजी जानकारी बता देते हैं तो हम खुद ही अपने लिए परेशानी खड़ी कर लेते हैं। इसलिए भारत सरकार/ रबीआई भी यह कहती है की किसी को भी अपना ओटीपी शेयर न करे
इस ब्लॉग को पड़ने के बाद आप इन बात को जान पाएंगे की mere aadhar card par kitne sim hai | aadhar card se kitne sim chalu hai | aadhar card par kitne sim hai और TAFCOP Portal क्या है ? मेरे नाम से कितनी सिम है
ब्लॉग | पता लगाए की आपके आधार पर कितने मोबाइल नंबर चल रहे है। ( mere aadhar card par kitne sim hai) |
पोर्टल का नाम : | sancharsaathi TAFCOP Portal |
किस प्रकार | ऑनलाइन |
विभाग | दूरसंचार विभाग भारत |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.sancharsaathi.gov.in/ |
Table of Contents
TAF COP Consumer Portal Sanchar Saathi Portal क्या है ?
संचार साथी पोर्टल भारत में मोबाइल उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भारतीय दूरसंचार विभाग द्वारा बनाया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है। इस पोर्टल की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपके आधार पर कितने सिम चालू है और अनावश्यक सिम को ब्लॉक भी कर सकते हैं। खोये या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक कर सकते है इसकी कंप्लेंट भी कर सकते है ,इस पोर्टल में CEIR, TAFCOP नाम से दो पोर्टल दिए गए हैं।
CEIR की फुल फॉर्म –CentralEquipment Identity Register है, और TAFCOP की फुल फॉर्म The Telecom Analytics for Fraud management and Consumer Protection है
TAF COP Consumer Portal क्या है ?
भारत के दूरसंचार विभाग द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है जिसका नाम है TAFCOP Portal(The Telecom Analytics for Fraud management and Consumer Protection ) जिसको हम हिंदी में धोखाधड़ी प्रबंधन और उपभोक्ता संरक्षण के लिए दूरसंचार विश्लेषण पोर्टल भी बोल सकते है।
इस पोर्टल का मकसद यह बताना है कि उपभोक्ता के नाम से कितने नंबर/सिम कार्ड चल रहे हैं, जिसकी जानकारी आम लोगों को मिलना बहुत मुश्किल है, लेकिन इस पोर्टल के जरिए आप यह काम बहुत आसानी से कर सकते हैं जिसकी मदद से आप यह जान पाएंगे कि आपके आधार नंबर पर किसी ने सिम कार्ड लिया है या नहीं।
दरअसल यह पोर्टल आपके मोबाइल नंबर में जो आधार दर्ज होता है उसी आधार नंबर पर दूसरे जुड़े मोबाइल नंबर/ सिम कार्ड नंबर की जानकारी देता है।
आधार कार्ड से कितने सिम चालू है कैसे चेक करे। Aadhar card se kitne sim chalu Hai | Aadhar Card Sim Check
Step#1.सबसे पहले आप संचार साथी TAFCOP Portal की ऑफिसियल वेबसाइट ( https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ ) पर जाए।
Step#2. अब नीचे दिए गए चित्र की तरह एक पेज खुलेगा, जहां आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और फिर कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और उसे वैलिडेट करना है।
Step#3. जिसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको टाइप बॉक्स में दर्ज करना होगा और लॉग इन पर क्लिक करें।
Step#4.आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपके आधार पर चल रहे मोबाइल सिम कार्ड नंबर दिखाई देगा। यदि आपको कोई संदिग्ध नंबर दिखाई देता है या कोई ऐसा नंबर दिखाई देता है जो आपके नाम पर नहीं है,
तो आप पहले नंबरों का चयन करके और फिर “रिपोर्ट” बटन पर क्लिक करके शिकायत की रिपोर्ट कर सकते हैं। जिसके बाद सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
FAQ : Aadhar Se Kitne Sim Chalu hai kaise pata kare मेरे आधार पर कितने सिम है,
1. एक आधार पर कितने सिम ले सकते है ?
आप एक आधार पर 9 सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं लेकिन 1 ऑपरेटर केवल अधिकतम 6 सिम कार्ड का उपयोग कर सकता है।
2. आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करे ? (mere aadhar par kitne sim hai )
आप TAFCOP Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाय और अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर से चेक कर सकते है की आधार कार्ड पर कितने सिम है ( aadhar card par kitne sim है )
3. tafcop.dgtelecom.gov.in पेज क्यों नहीं खुल रहा है?
दोस्तों यह पेज को अब दूसरी साइट से रेडिरेक्ट कर दिया गया है जिसका नाम Sanchar Saathi Portal आप या तो पेज रिफ्रेश करे या इस लिंक पर https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ क्लिक करके और वही तरीका अपनाना है आपको ऊपर बताया गया है।
4. फर्जी सिम को कैसे रिपोर्ट करें
यदि आपको यहाँ कोई फ़र्ज़ी सीम कार्ड दिखती है तो आप सिम को “This is not my” पर क्लिक करके “Report” कर दें। इससे आपके आधार से जुड़े किसी भी प्रकार की फ़र्ज़ी सिम को बंद (Deactivate) किया जा सकता है।
5.SIM की फुल फॉर्म क्या है ?
सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल या सब्सक्राइबर आइडेंटिफिकेशन मॉड्यूल SIM की फुल फॉर्म
6.क्या बिना आधार कार्ड खरीद सकते सिम ?
जी हां आप बिना आधार कार्ड के भी सिम कार्ड खरीद सकते हैं। इसके लिए आप भारत सरकार द्वारा जारी किया गए पहचान प्रूफ जैसे पासपोर्ट, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस प्रमाण होने चाहिए
नीचे कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे आप अपने आधार कार्ड और सिम कार्ड को सुरक्षित रख सकते हैं।
- जब तक बहुत जरूरी न हो, किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना आधार कार्ड या आधार कार्ड की फोटोकॉपी न दें।
- आधार कार्ड को डिजिलॉकर में सेव कर सकते है।
- यदि आपका सिम कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है, तो अपने मोबाइल ऑपरेटर से इसे ब्लॉक करने का अनुरोध करें।
- अपने सिम कार्ड का उपयोग केवल उन लोगों के साथ करें जिन्हें आप जानते हैं और जिन पर आप भरोसा करते हैं।
ALSO SEE :
- Paytm Free Cibil Score Check Online
- UAN Number Activate Kaise Kare
- इंस्टेंट ई पैन कार्ड कैसे बनाये।
- पीएफ बैलेंस चेक करे।
आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग “TAF COP Consumer Portal-आधार पर कितने मोबाइल नंबर चल रहे है। aadhar se kitne sim chalu hai“पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो। और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर
THANKS FOR THE ARTICLE
thanks prakash ji
good
bahut sahi likha hai sir
thanks ashok ji
आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा, पूरा प्रोसेस बताया आपने धन्यवाद।
thank you Mr.Ajay
आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा
आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा
आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा, पूरा प्रोसेस बताया आपने धन्यवाद।
Mere Aadhar Card Par Kitne Sim Hai kaise check kare
आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा, पूरा प्रोसेस बताया आपने धन्यवाद।
Thanks Mr. Ritwik
THANKS FOR THE ARTICLE
very good inforamtion