Matdata Suchi Kya hai-यदि आपके शहर में भी चुनाव है और आप अपना वोट डालना चाहते हैं (जो कि बहुत महत्वपूर्ण है) तो आपको मतदाता सूची में अपना नाम जांचना चाहिए और मतदाता केंद्र में समय बर्बाद करने से बचना चाहिए
क्योंकि मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है। आप इसके बिना आप वोट नहीं कर पाएंगे। इस ब्लॉग में हम आपको वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें या मतदाता सूची में अपना नाम कैसे चेक करना है इसके बारे में बताएँगे।
भारत में चुनावी मौसम आ गया है, इस साल यानी 2022 के ख़तम होते होते हम देखेंगे की हिमाचल प्रदेश में चुनाव के नतीजे आएंगे, गुजरात में चुनाव की चरणों शुरुआत हो गयी है, दिल्ली में भी आने वाली 04-12-2022 को दिल्ली नगर पालीका के चुनाव होने है जिसकी भी चुनाव प्रचार प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
चुनाव के माध्यम से हम अपने राज्य के प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं और आशा करते हैं कि वह हमारे क्षेत्र, शहर और राज्य का विकास करेंगे, इसलिए हमें अपना वोट डालना चाहिए और एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य पूरा करना चाहिए।
Table of Contents
मतदाता सूची क्या है ? matdata suchi se aap kya samajhte hain
भारत में समय-समय पर मतदाता सूची को अपडेट करने का कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाता है, जिसमें नए मतदाताओं के नाम शामिल किये जाते है और चुनाव के समय मतदाता सूची यानी वोटर लिस्ट तैयार की जाती है जिसमे क्षेत्र के हिसाब से मतदाताओं की जानकारी होती है।
यह काम इसलिए किया जाता है क्योंकि साल दर साल मतदाताओं की सूची में बदलाव होते रहते हैं जिसके कारण है नए मतदाताओं का पंजीकरण, निवास स्थान का बदलाव , वोट के अधिकार का उपयोग नहीं होने की वजह से निरस्त होना आदि कई कारण होते हैं।
चुनाव के समय चुनाव आयोग द्वारा आपके नजदीकी बीएलओ कार्यालय को मतदाता सूची दी जाती है, जो उनके द्वारा आपके घरों में वितरित की जाती है। जिसकी मदद से आप अपने चुनाव केंद्र के पते और अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल कर पाते है। अपना वोट डालने के लिए आपका नाम मतदाता सूची में होना चाहिए, इसके बिना आप अपना वोट नहीं डाल पाएंगे।
वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ( How to Check Name in Voter List )
STEP#1. सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें। ( https://www.nvsp.in/ )
STEP#2. निचे दिए हुए इमेज की तरह “Search in Electoral Roll” पर क्लिक करे।
STEP#3.इसमें आप दो तरह से अपना नाम वोटर लिस्ट में देख पाएंगे,
- पहला तरीका आपको अपनी सारी जानकारी देनी होगी
- दूसरे तरीके में आप अपने वोटर आईडी नंबर द्वारा अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते है।
पहले हम बताएंगे आपको पूरी जानकारी का तरीका पता है क्योंकि कुछ नए मतदाता हैं जिनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है या वह खो गया हैं, उनके लिए पहला तरीका है।
STEP#4. आपको ऊपर दिए गए फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरनी है और इमेज के अनुसार नीचे दिए गए खोजे बटन को दबाना है। जिसके बाद उसी फॉर्म के निचे परिणाम करके आपको जानकारी दिखाई देगा जिसमे आपको आप का नाम वोटर आईडी नंबर और पोलिंग बूथ का पता भी दिया होगा यहाँ आपको View Details पर क्लीक करना है।
STEP#5. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपकी मतदाता सूचना/Voter Information जानकारी होगी, आपको इस पेज को प्रिंट करना होगा और वोट डालने के समय आप अपना कोई भी आईडी कार्ड ले सकते हैं और अपना वोट डाल सकते हैं।
प्रिंट करने के लिए आपको “मतदाता सूचना प्रिंट करें ” पर क्लिक करना है।
दूसरे तरीके में आप अपने वोटर आईडी नंबर द्वारा अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते है।
STEP#1. इसमें आप अपने वोटर आईडी कार्ड नंबर से देख सकते है इसके लिए आपको पहचान नंबर से देखे पे क्लिक करे। अपना वोटर आईडी नंबर दर्ज करें, अपना शहर चुनें और कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें। उसके बाद View Details पर क्लिक करें।
STEP#2. अब आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं और इसके जरिए आप अपना वोट डाल सकते हैं और साथ में कोई फोटो आईडी भी आपको दिखानी होगी।
इस तरह आपकी वोटर लिस्ट में आपका नाम चेक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
FAQ : matdata suchi kya hai
क्या वोट डालने के लिए Voter List मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है?
हाँ, आपका नाम वोटर लिस्ट में होगा तभी आप वोट करने के योग्य होंगे अन्यथा आप अपना नहीं वोट डाल सकेंगे।
क्या मैं वोटर आईडी कार्ड के बिना वोट डाल सकता हूँ?
हां, अगर आपका नाम मतदाता सूचि में है तो आप किसी भी फोटो पहचान पत्र द्वारा अपना वोट डाल सकते है।
क्या वोट देना जरूरी है?
भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें हर पांच साल में चुनाव होते हैं और मतदान हमारा मौलिक अधिकार है, जिसका हमें उपयोग करना चाहिए, इतना ही नहीं हमारे देश को सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश कहा जाता है। यहां के लोग इसे अच्छी तरह समझते हैं और इस कर्तव्य का पालन करते हैं। देश के भविष्य के लिए अपना प्रतिनिधित्व चुनना भी हमारा अधिकार है। इसलिए वोट हमें जरूर करना चाहिए।
निर्वाचन आयोग का हेल्पलाइन नंबर क्या हैं।
अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आप यह जानकारी निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 या 1950 पर दे सकते हैं और इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है
भारत में मतदाता सूची में नाम होने के लिए न्यूनतम उम्र क्या है ?
भारत में मतदाता सूची में शामिल होने और वोट डालने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।
हमारे और भी आर्टिकल देखे।
- वोटर आईडी कार्ड यानी मतदाता पहचान पत्र | VOTER ID CARD
- e-EPIC Voter Id Card Download | डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करें 2022
- Voter ID Card Apply Online Delhi
हम आपसे निवेदन करते हैं कि अगर आपके शहर में भी चुनाव हो रहे हैं तो आप भी अपना कर्तव्य निभाएं और वोट जरूर करें यह केवल एक कार्य नहीं आपकी जिम्मेदारी भी है। हर एक मत कीमती है।
“आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो या किसी प्रकार का सवाल या कोई सुझाव देना है तो हमें कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।“
Esarkariyojna.in
हमारा ट्विटर हैंडल है esarkariyojna
6 thoughts on “Matdata Suchi Kya Hai मतदाता सूची में अपना नाम देखें | वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें | वोटर लिस्ट डाउनलोड 2024”