Online Pan Card Kaise Banaye | सिर्फ 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं

दोस्तों अगर आपका पैन कार्ड नहीं बना है और आप अपना पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉग “Online Pan Card Kaise Banaye” को जरूर पढ़ें। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है। आप इस ब्लॉग के माध्यम से कुछ ही समय में अपना पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Pan Card Kaise Banaye | पैन कार्ड कैसे बनाएं |
Online Pan Card Kaise Banaye

पैन कार्ड क्या है ? पैन कार्ड कितने प्रकार का होता है ?

PAN CARD जिसकी फुल फॉर्म होती है परमानेंट अकाउंट नंबर हिंदी में स्थायी खाता नंबर। यह पैन नंबर आपके बैंक खाते, कर, शेयर बाजार में निवेश आदि से संबंधित कार्यों में आपके लिए अधिकतर उपयोगी होता है। इसके बगैर आप ऊपर दिए गए कार्यो को पूर्ण नहीं कर सकते है। इसमें 10 अल्फा न्यूमेरिक कैरेक्टर (इस प्रकार ABCDE1234F) का होता है। यह भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है।

पैन कार्ड कई प्रकार का हो सकता है, व्यक्तिगत ही नहीं, यदि आप आयकर का भुगतान करते हैं, तो पैन कार्ड होना अनिवार्य है और यदि आप किसी कंपनी के लिए कर का भुगतान करते हैं, तो इसे केवल कम्पनी के नाम से बने पैन कार्ड से ही भरा जा सकता है। पैन कार्ड के प्रकार निम्नलिखित है।

  1. भारतीय नागरिकों के लिए पैन कार्ड
  2. भारतीय कंपनियों के लिए पैन कार्ड
  3. विदेशी नागरिकों के लिए पैन कार्ड
  4. विदेशी कंपनियों के लिए पैन कार्ड
सुविधा का नामपैन कार्ड कैसे बनाएं/Online pan card apply
जारीकर्त्ताआयकर विभाग( भारत सरकार )
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.pan.utiitsl.com/
हेल्पलाइन नंबरसंपर्क करें: +91 33 40802999, 033 40802999
समय: सुबह 9:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक (सभी दिन खुला रहता है)

क्या पैन कार्ड बनाना जरूरी है ?

हां पैन कार्ड बनाना बहुत जरुरी है आप निम्नलिखित कार्य बिना पैन कार्ड के संभव नहीं है।

  • बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए भी पैन कार्ड बहुत आवयश्क है।
  • अगर आप 50000 से ऊपर कैश में ट्रांजैक्शन करते हैं तो पैन कार्ड जरूरी है।
  • आपको किसी प्रकार का वाहन( दो पन्हिया, तीन पन्हिया या चार पन्हिया वाहन )खरीदना है तो उसके लिए भी पैन कार्ड जरुरी है।
  • 50000 रूपये से ज्यादा के जीवन बिमा पर भी आपको पैन कार्ड जरुरी है।
  • शेयर बाजार, म्यूच्यूअल फण्ड या बॉन्ड में निवेश के लिए खाता खोलने के लिए भी पैन कार्ड जरूरी है।
  • आयकर जमा करने के लिया जरुरी है।
  • अगर आप नयी कंपनी खोल रहे हैं या रजिस्टर कर रहे हैं तो उसके लिए भी पैन कार्ड जरूरी है।

पैन कार्ड बनाने के लिए पात्रता।

पैन कार्ड के लिए कोई विशेष पात्रता नहीं राखी गयी है, इसे कोई भी बना सकता है, इसमें उम्र की कोई बाध्यता नहीं है।

पैन कार्ड के लिए के महत्वपूर्ण दस्तावेज

पहचान पत्र

आप निम्न में से किसी एक को पहचान पत्र के रूप में दिखा सकते हैं।

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी किसी भी प्रकार का पहचान पत्र जिसमें आपकी फोटो मौजूद हो।

एड्रेस प्रूफ (घर का पता ) 

आप निम्न में से किसी एक को एड्रेस प्रूफ के रूप में दिखा सकते हैं।

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • बिजली का बिल
  • पानी का बिल
  • रेंट अग्ग्रेमेन्ट
  • केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी किसी भी प्रकार का निवास प्रमाण पत्र

जन्म प्रमाण पत्र

आप निम्न में से किसी एक को जन्म प्रमाण पत्र के रूप में दिखा सकते हैं।

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • 10वी की मार्क शीट
  • नगर पालिका द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र।
  • डोमिसिल

पैन कार्ड कैसे बनाएं | Pan Card Online Apply | Online Pan Card Kaise Banaye |

आप निचे दिए गए स्टेप के द्वारा आप ऑनलाइन पैन कार्ड बना सकते है।

Step#1. सबसे पहले आप पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए NSDL और UTIITSL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ हम आपको यहाँ हम NSDL की वेबसाइट से Online Pan Card Kaise Banaye इसके बारे में हम बताएँगे।

लिंक के लिए यहाँ क्लिक करें। NSDL

Step#2. अब आप नीचे दी गई तस्वीर की तरह फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको “Apply Online” पर क्लिक करना है और फिर application type में नए पैन और केटेगरी में इंडीवुडल को सेलेक्ट करें अब अपना विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और दर्ज करें। अंतिम कैप्चा दर्ज करें और सबमिट करें।

Online Pan Card Kaise Banaye | पैन कार्ड कैसे बनाएं |
nsdl pan card apply online india

Step#3. अब आपका टोकन नंबर generate होगा इसको रिफरेन्स के लिए कॉपी कर सकते है अब आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है|

Online Pan Card Kaise Banaye | पैन कार्ड कैसे बनाएं |

Step#4. अब पेज खुलेगा, जिसमें आपको दूसरा विकल्प चुनना है, इस विकल्प को चुनकर आप पैन कार्ड में अपनी पसंद की फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर सकते हैं जिसका उल्लेख आपके पैन कार्ड में होगा।

Pan Card Kaise Banaye

Step#5. अब आपको स्क्रॉल डाउन करना है जिसमें आपको सारी जानकारी बॉक्स में दर्ज करनी होगी जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, लिंग, पिता का नाम दर्ज करके नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

Pan Card Kaise Banaye

Step#6. अब नीचे दिए गए पेज में आपको अपनी आय का माध्यम चुनना है और फिर कम्युनिकेशन एड्रेस का चयन करना है जिसे आप अपने घर का पता या अपने कार्यालय का पता दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद आपको अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

Pan Card Kaise Banaye

Step#7. यहाँ पर आपको अपनी पहचान , घर का पता और जन्मतिथि के लिए डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करना है आप चाहे तो अपने आधार कार्ड को सेलेक्ट कर सकते है।

PAN CARD KAISE BANAYE 11

Step#8.अब यहाँ आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो , अपने सिग्नेचर ( हस्ताक्षर ) और आधार कार्ड को अपलोड करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

Pan Card Kaise Banaye

Step#9. सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको पेमेंट करना होगा जो आप ऑनलाइन कर सकते हैं और Proceed to Payment पर क्लिक करें, ऑनलाइन प्रक्रिया , जिसे चलेगी जिसे आपको रोकना नहीं है और इस प्रक्रिया को पूरा करना है। करने के बाद आपको पेमेंट करनी होगी जो आप ऑनलाइन कर सकते है।

Pan Card Kaise Banaye

Step#10. Payment पूरा होने के बाद आपको Payment का कन्फर्मेशन मिल जाएगा फिर आपको Continue पर क्लिक करना है, अब आपको अपना विवरण चेक करना है, फिर Authentication पर क्लिक करके आगे बढ़ना है.

Online Pan Card Kaise Banaye
Online Pan Card Kaise Banaye

Step#11. फिर आपको ओटीपी ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करना है, फिर आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, आपको इसे फॉर्म में डालना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

Pan Card Kaise Banaye
Online Pan Card Kaise Banaye

Step#12. अब नीचे दिया गया फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको Continue with eSign पर क्लिक करना है, सभी प्रोसेस को फॉलो करें और अब एक पेज खुलेगा जिसमें आपको Verify otp पर क्लिक करना है।

Online Pan Card Kaise Banaye

Step #13.ऊपर दिया गया स्टेप करने के बाद आपको Acknowledgement स्लिप प्राप्त होगी जिसका मतलब है आपका पैन कार्ड बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो गयी है।

Online Pan Card Kaise Banaye

यह भी देखे :

FAQ:Online pan card apply Kaise kare

पैन कार्ड कैसे बनाएं ?

आप पैन कार्ड दो तरीको के द्वारा बनाया जा सकता है पहला ऑफलाइन ( Pan card apply offline) , दूसरा ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई ( Pan card apply Online)
ऑफलाइन मोड में आप अपने दस्तावेजों के साथ एनएसडीएल ई-गवर्नेंस द्वारा संचालित किसी भी टिन-एफसी या पैन केंद्र पर जा सकते हैं और पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई के लिए आप NSDL और UTIITSL की वेबसाइट पर जा सकते हैं जहां आप केवल अपने दस्तावेज जमा करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

क्या आधार से पैन कार्ड लिंक करना जरुरी है ?

सीबीडीटी यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेज ने नोटिफिकेशन जारी किया है की आधार से पैन कार्ड लिंक करना जरुरी नहीं तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिया जाएगा और इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दी है.

क्या 18 साल से कम उम्र के लोगों को पैन कार्ड बन सकता है?

हां 18 साल से कम उम्र के लोगों का पैन कार्ड बन सकता हैं, लेकिन इसके लिए सिर्फ उनके अभिभावक (माता-पिता) ही आवेदन कर सकते हैं।

पैन कार्ड कितने दिनों में आता है

आमतौर पर, पैन कार्ड बनाने में कम से कम दो सप्ताह लगते हैं यदि आपने सभी विवरणों के साथ ऑनलाइन दस्तावेज सही ढंग से जमा किए हैं तो आपका पैन कार्ड दो सप्ताह के अंदर आपके घर पर आ जायेगा।

पैन कार्ड बनने के लिए कितनी फीस लगती है ?

अगर आपने पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है और घर पर कार्ड की फिजिकल कॉपी मांगी है तो इसके लिए आपसे 107 रुपये लिए जाएंगे।
यदि आप फिजिकल कॉपी नहीं चाहते हैं तो आप ई-पैन ( e-Pan )के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो आपकी ईमेल आईडी पर आएगा, इसके लिए आपसे 72 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।

ई-पैन e-Pan क्या होता है ? यह किस प्रकार प्राप्त होता है ?

ई-पैन आपके पैन कार्ड की एक डिजिटल कॉपी है, जो पैन कार्ड की भौतिक प्रति के रूप में मान्य है, आप इसे पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं और यदि आप चाहें, तो आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं और पैन कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते है। ई-पैन आपको आवेदन करने के बाद आपके द्वारा दी गयी ईमेल आईडी पर आता है।

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।हमारा ट्विटर हैंडल है esarkariyojna

21 thoughts on “Online Pan Card Kaise Banaye | सिर्फ 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं”

  1. आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा पूरा प्रोसेस बताया आपने धन्यवाद।

    Reply
  2. आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा पूरा प्रोसेस बताया आपने धन्यवाद।

    Reply

Leave a Comment