उत्तराखंड बिजली बिल Uttrakhand Bijli Bill online Check Karein | UPCL Online View Bill 2024

बिजली बिल देखे उत्तराखंड उत्तराखंड Bijli Bill Check Online Uttrakhand Bijli Bill online Check Karein मोबाइल से बिजली बिल चेक करे UPCL Online View Bill UPCL CUSTOMER CARE NUMBER UPCL Mobile App | uttarakhand electricity bill Download | electricity bill uttarakhand

Uttrakhand Bijli Bill online Check Karein : अगर आप अपना उत्तराखंड का बिजली के बिल को ऑनलाइन देखना चाहते हैं और साथ ही बिल का भुगतान ऑनलाइन करना चाहतें हैं, तो यह आप आर्टिकल आपके लिए ही है।

इस ब्लॉग में “बिजली बिल देखे उत्तराखंड | उत्तराखंड Bijli Bill Check Online” के बारे में हमने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है।

उत्तराखंड बिजली बिल चेक | UPCL Online View Bill | यूपीसीएल ऑनलाइन बिल चेक

आर्टिकलऑनलाइन उत्तराखंड बिजली बिल चेक करे।(UPCL Online View Bill)
उद्देश्यघर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल चेक
विभागउत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड
यूपीसीएल बिजली बिल आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.upcl.org/
UPCL CUSTOMER CARE NUMBER1912

आजकल के समय में ऑनलाइन का उपयोग करना काफी सरल हो गया है। ऑनलाइन होने से हमारा समय बचता है और हमें सरकारी कार्यालयों में होने वाली अनावश्यक परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

ऑनलाइन कार्यों से डिजिटल भारत को भी समर्थन मिलता है और डिजिटल तकनीक ने हर क्षेत्र में अपना प्रभाव डाला है, चाहे वह घर बैठे खाना ऑर्डर करना हो बिजली बिल की पेमेंट करना हो , घर बैठे अपनी यात्रा की टिकट करनी हो या मोबाइल खरीदना या रिचार्ज करना हो आदि कार्य में हमारा काफी समय बचता है.

इसलिए कुछ ऐसे काम है जिसके लिए आपको ऑफिस जाने के जरुरत नहीं है उनमे से एक काम है बिजली का बिल , बिजली का बिल भरने के लिए आपको बिजली दफ्तर जाने की जरुरत नहीं है आप हमारा यह आर्टिकल पढ़िए और खुद ही upcl view bill | upcl online view bill | uttarakhand electricity bill | electricity bill uttarakhand | upcl online | यूपीसीएल उत्तराखंड | लाइट बिल कैसे चेक करें | यूपीसीएल बिल | इनकी जानकारी लीजिये। uttarakhand electricity bill download

Uttrakhand Bijli Bill online Check Karein
Uttrakhand Bijli Bill CHECK

उत्तराखंड बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें? Uttrakhand Bijli Bill online Check Karein

स्टेप 1. आपको सबसे पहले UPCL की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upcl.org/ पर जाना होगा।

उत्तराखंड बिजली बिल ऑनलाइन चेक करें

स्टेप 2. फिर आप QUICK BILL PAYMENT बटन पर क्लीक करें।

Uttrakhand Bijli Bill online Check Karein
UPCL Online View Bill

स्टेप 3. अब Service Connection / Account Number बॉक्स पर अपना SERVICE NUMBER डाले और इमेज वेरिफिकेशन बॉक्स में दिया गया नंबर डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

UPCL Online View Bill

स्टेप 4. अब आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका बिल दिखाई देगा।

Uttrakhand Bijli Bill CHECK
upcl bill payment

स्टेप 5. अब आप uttarakhand electricity bill Download कर सकते है जिसके लिए आपको डाउनलोड बिल पर क्लिक करना है और इसकी पेमेंट कैसे करनी है निचे दिया हुआ है

उत्तराखंड बिजली बिल का भुगतान करें- UPCL BILL PAYMENT

स्टेप 6. अब पे योर बिल पे क्लिक करें। बिजली के बिल का भुगतान करने के लिए आपको पहले मोबाइल बॉक्स पे मोबाइल नंबर डालना होगा और फिर अपना पेमेंट का ऑप्शन सेलेक्ट कर के बिल का भुगतान करें।

Uttrakhand Bijli Bill CHECK

UPCL BILL PAYMENT गूगल पे ऐप से कैसे भर सकते है?

गूगल पे ऐप से बिजली बिल का भुगतान करना बहुत आसान है, बस कुछ ही चरणों में आप अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।

Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Google Pay ऐप खोलें.

Step 2. यहां आपको Pay Bills का विकल्प चुनना है और अब Electricity को चुनना है.

Screenshot 10
Screenshot 11

Step 3.अब आपके सामने स्क्रीन पर अलग-अलग राज्यों की बिजली कंपनी का नाम दिखाई देगा, जिसमें से आपको अपने शहर की बिजली कंपनी का नाम चुनना होगा.

Step 4. अब यहां आपको अपना बिजली अकाउंट नंबर और अपना नाम दर्ज करना होगा और “लिंक अकाउंट” पर क्लिक करना होगा.

Step 5. अब आपका बिजली बिल Google Pay खाते में जुड़ गया है, इसलिए फिर से “Pays bills” पर क्लिक करें.

Step 6. Electricity चुनें और अपना बिजली वितरण कंपनी चुनें जिसे आपने जोड़ा है.

Step 7. अब आपके सामने आपकी बिलिंग राशि आ जाएगी जिसे आप पूरा या जितना चाहें भुगतान कर सकते हैं।

Step 8. बिल भरने के लिए आपको पे बिल पर क्लिक करना है और फिर अपना युपिआई पिन डालकर पेमेंट कंफर्म करनी है इस प्रकार गूगल पे ऐप से बिजली बिल का भुगतान कर पाएंगे।

SMS के द्वारा उत्तराखंड बिजली बिल चेक( Uttrakhand Bijli Bill ) चेक करें।

SMS से अपना बिल देखने के लिए आप का मोबाइल नंबर UPCL की वेबसाइट में रेजिस्टर्ड होना चाहिए। अगर आपका नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप उसे पहले रेजिस्टर्ड कर सकते है।

SMS द्वारा बिल देखने के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS भेजना होगा। इस SMS में आप पहले BD टाइप करें और अपने 13 अंको का सर्विस कनेक्शन नंबर टाइप करके उसे UPCL के नंबर 8108114333 पर भेज दें।

SMS के द्वारा उत्तराखंड बिजली बिल Uttrakhand Bijli Bill CHECK

UPCL की वेबसाइट में मोबाइल नंबर कैसे रेजिस्टर्ड करें ?

मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने के लिए अपने मोबाइल मैं RMN टाइप करें और फिर अपने 13 नंबर का सर्विस अकाउंट नंबर लिखके इसे 8108114333 पर SMS भेज दे। आपका मोबाइल नंबर UPCL की वेबसाइट पैर रजिस्टर्ड हो जायेगा।

SMS के द्वारा उत्तराखंड बिजली बिल Uttrakhand Bijli Bill CHECK

Also Check : Rajsthan Bijli Bill Kaise Check Kare

FAQ : उत्तराखंड बिजली बिल चेक UPCL Online View Bill

उत्तराखंड में बिजली वितरण का कार्य कौन सी कंपनी करती है ?

उत्तराखण्ड में बिजली वितरण का कार्य UPCL उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड करती है।

UPCL CUSTOMER CARE NUMBER क्या है ?

UPCL CUSTOMER CARE के लिए आप निचे दिए हुए नंबर पर कॉल कर सकते है
Help Line Number-1912
Help Line Number -1800-419-0405 (Toll Free)

UPCL Mobile App क्या है ?

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड का सेल्फ सर्विस एप्लीकेशन मोबाइल ऐप है जिसके माध्यम से आप अपना बिजली बिल देख सकते हैं, बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं और बिजली से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इससे आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है। इसका उपयोग करने के लिए आप अपने बिजली विभाग में पंजीकृत मोबाइल नंबर से अपने बिजली कनेक्शन नंबर से इस ऐप में लॉग इन कर सकते हैं।

यूपीसीएल बिल भुगतान रसीद कैसे निकालें ?

इसके लिए आपको यूपीसीएल की वेबसाइट पर जाना होगा होम पेज पर आपको View Receipt ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है इसके बाद आपको Bill Payment Receipt पर क्लिक करना है जिसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना बिजली का सर्विस कनेक्शन नंबर डालकर “UPCL Bill Payment Receipt” प्राप्त कर सकते है

Electricity Prepaid Smart Meter क्या है ?

इलेक्ट्रिसिटी प्रीपेड स्मार्ट मीटर (Electricity Prepaid Smart Meter ) घरो में लगे बिजली के मीटर से अलग मीटर है इस में यह खासियत है यह आपकी द्वारा इस्तेमाल की गयी बिजली की जानकारी रियलटाइम बिजली वितरण कम्पनियो को देगा जिससे बिजली की चोरी और बिजली की पूर्णता आपूर्ति करने में मदद मिलेगी और Electricity Prepaid Smart Meter लगने के बाद हमें पहले ही बिजली का भुगतान/रिचार्ज करना होगा जैसे हम फ़ोन का प्रीपेड रिचार्ज करते है

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

7 thoughts on “उत्तराखंड बिजली बिल Uttrakhand Bijli Bill online Check Karein | UPCL Online View Bill 2024”

Leave a Comment