Paytm Free Cibil Score Check Online | अपने मोबाइल पेटीएम से बड़ी आसानी से अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें।

[Paytm Free Cibil Score Check Online] : आप जब भी कभी लोन के लिए अप्लाई करते है तो सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर देखा जाता है सिबिल के ख़राब होने पर लोन भी मिलना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको इस ब्लॉग के माधयम से Paytm free Cibil Score Check Online कैसे करते है इसके बारे में बताएँगे।

Free Cibil Score Check Online

आज के समय में क्रेडिट कार्ड होना आम बात हो गई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से कितना खर्च करते हैं और समय पर बिल कर देते हैं या फिर आपने बैंक आदि से कर्ज लिया है, आदि सारी सुविधाओं के पेमेंट और नॉन पेमेंट के आधार पर स्कोर बनता है जिसे सिबिल स्कोर कहा जाता है।

सिबिल स्कोर में आपके द्वारा लिए गए लोन के बारे में सारी जानकारी होती है, अगर आप कोई Loan लेते हैं और उसे चुका नहीं पाते हैं, तो आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो जाता है, वहीं अगर आप समय पर चुकाते हैं तो यह Score अच्छा रहता है। सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच में होता है और आपके 750 के सिबिल स्कोर को लोन लेने के न्यूनतम होना चाहिए |

सिबिल स्कोर क्या है ?

सिबिल स्कोर आपके बैंक और क्रेडिट कार्ड के उपयोग के आधार पर दिया जाने वाला स्कोर है। इससे पता चलता है कि आपने अपने बैंक और क्रेडिट कार्ड का किस तरह से उपयोग किया है, जिस पर अगर आप कभी लोन लेने जाते हैं तो सिबिल स्कोर की वजह से आपके लोन के स्वीकृत होने की संभावना बढ़ जाती है और आप कम ब्याज और आकर्षक योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Paytm Free Cibil Score Check करने के लिए जरुरी चीज़े।

  • कस्टमर का Paytm अकाउंट होना चाहिए।
  • पैन नंबर होना चाहिए।
  • पैन कार्ड से और बैंक से रजिस्टर्ड नंबर मोबाइल नंबर चाहिए।

how to check cibil score in paytm | CIBIL score check free online by PAN number

Step#1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर Paytm ऐप खोले जहाँ आपको मीचे दी गयी इमेज की तरह “Free Credit score” पर क्लिक करना है।

Free Cibil Score Check Online

Step#2. अब दूसरे पेज में आपको अपना नाम डालना है जो आपके बैंक अकाउंट में है फिर आपको “Check Credit Score” पर क्लिक करना है।

Free Cibil Score Check Online

Step#3. अब एक पेज खुलेगा जिसमे आपको आपका पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ और जीमेल आईडी डालनी है। फिर आपको “Check Credit Score” पर क्लिक करना है।

CIBIL score check free online by PAN number

Step#4. कुछ ही समय में आपका क्रेडिट स्कोर / सिबिल स्कोर आपके सामने आ जायेगा।

CIBIL score check free online by PAN number

FAQ on Free Cibil Score Check Online

1.cibil की फुल फॉर्म क्या होती है (Cibil full Form) ?

Cibil full Form CIBIL का फुल फॉर्म क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड है। यह भारत में एक क्रेडिट सूचना कंपनी है जो लोगों के क्रेडिट कार्ड के विवरण का रखरखाव करती है और इसके आधार पर क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर तैयार करती है।

2.कितना सिबिल स्कोर लोन के लिए जरुरी होता है ?

लोन के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए।

3.सिबिल स्‍कोर को ठीक कैसे करते है ?

अगर आपका सिबिल स्कोर ख़राब है तो आपको अपने क्रेडिट उपयोग को ध्यान में रखना है
और
1.क्रेडिट कार्ड या लोन का भुगतान देय डेट से पहले जमा करें। .
2.सिबिल स्कोर चेक करते रहे।
क्रेडिट उपयोग को कम रखे।।

4. पेटीएम में अकाउंट कैसे बनाये ?

पेटीएम में अकाउंट कैसे बनाये : पेटीएम में अकाउंट बनाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाये वहां पेटीएम ऐप डाउनलोड करे या निचे दिए हुए लिंक से क्लिक कर के भी आप पेटीएम डाउनलोड कर सकते है। https://play.google.com/

5.सिबिल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है

https://www.cibil.com/ सिबिल की आधिकारिक वेबसाइट है आप यहाँ जाकर भी अपना सिबिल स्कोर बड़ी आसानी से चेक कर सकते है।

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो। हमारा ट्विटर हैंडल है esarkariyojna

7 thoughts on “Paytm Free Cibil Score Check Online | अपने मोबाइल पेटीएम से बड़ी आसानी से अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें।”

Leave a Comment