Baal Aadhaar Card Online Apply 5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं

[Baal Aadhaar Card Online Apply] दोस्तों आज हमारे ब्लॉग में हम बात करेंगे Blue Aadhar Card, जिसे Baal Aadhaar Card, भी कहा जाता है, जैसा कि आप जानते हैं कि भारतीय नागरिकों के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है, जो हमारी नागरिकता की पहचान कराता है और अन्य सरकारी कार्यों में भी काम आता है।

भारत सरकार ने हर भारतीय के पास आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है चाहे वो बड़ा हो या छोटा बच्चा। तो क्या आप जानते है आप 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी आधार कार्ड बना सकते हैं जिसे ब्लू आधार कार्ड, यानी नीला आधार कार्ड भी कहा जाता है ये कार्ड दिखने में नीला होता है, इसलिए इसे ब्लू आधार कार्ड कहते हैं।

ब्लू आधार कार्ड बनवाना बहुत आसान है। आप अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय आपको बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और अपना आधार कार्ड चाहिए होगा। आप नीचे ब्लॉग पढ़ सकते हैं यहाँ हम, जानेगे की बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं

Baal Aadhaar Card Online Apply

आधार कार्ड जितना बड़ों के लिए जरूरी है उतना ही आधार कार्ड बच्चों के लिए भी जरूरी है तो आज का ब्लॉग है कि बच्चों के लिए आधार कार्ड कैसे बनाएं। इस ब्लॉग के जरिये हम आपको बताएँगे की “Blue Aadhar Card Online Apply” और ब्लू आधार कार्ड क्या होता है baal aadhaar card online, ब्लू आधार कार्ड क्या होता है, baal aadhaar card online registration, baal aadhaar card apply online, baal aadhaar card, बाल आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? baal aadhaar card online

ब्लॉग5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं
Baal Aadhaar Card Online Apply
baal aadhaar card online registration linkhttps://uidai.gov.in/
पात्रता5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे
विभागभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण
हेल्पलाइन नंबर1947

Blue Aadhar card बाल आधार कार्ड क्या होता है ?

बाल आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चो के लिए बनाया गया है जो की सामान्य आधार कार्ड के जैसा ही होता है लेकिन यह कार्ड अभिभावक के आधार कार्ड के बेस पर बनता है है जिसमे केवल बच्चे की जनसांख्यिकीय और व्यक्तिगत विवरण की आवश्यकता होती है। इसलिए इससे ब्लू कार्ड और बाल आधार कार्ड भी कहते है।

यह बाल आधार कार्ड केवल पांच साल की उम्र तक ही वैध रहता है, पांच साल की उम्र के बाद बच्चे का सामान्य आधार कार्ड बनाया जाता है, जिसमें उसके सामान्य कार्ड की तरह ही सभी विवरण एकत्र किए जाते हैं। नाम, लिंग, जन्म तिथि और बायोमेट्रिक डेटा जैसी आवश्यक जानकारी होती है।

baal aadhaar card online, baal aadhaar card online registration

Baal aadhaar card के लिए पात्रता

बाल आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए बच्चे और माता-पिता को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:

  • बच्चे और उसके माता-पिता को भारतीय निवासी होना चाहिए ।
  • बच्चे की आयु 5 साल से कम होनी चाहिए ।
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र।
  • बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड.
  • माता-पिता का निवास प्रमाण पत्र।
  • बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो।
  • माता-पिता का मोबाइल नंबर
  • स्कूल में दाखिला हो चूका है तो स्कूल आईडी

बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं

आप ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार सेंटर जाना पड़ता है तभी बनता है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आधार सेंटर पर भीड़ ज्यादा होने के कारण या तो नंबर नहीं आता या ज्यादा समय बर्बाद हो जाता है अगर आपके साथ छोटा बच्चा होता है तो उसको भी बहुत समस्या होगी इसलिए हमारा सुझाव है की आप जब भी जाए पहले online aadhaar appointment करके के जाए जिससे आपका समय बचेगा।

baal aadhaar card online registration ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बाल आधार कार्ड के लिए

online aadhaar appointment Process Step by step baal aadhaar card apply online

Step#1: सबसे पहले आप यूआईडीएआई की आधिकारिक https://uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।

Step#2: यहाँ आपको “My Aadhaar” ऑप्शन में जाकर “Book an Appointment” पर क्लिक करना है।

Baal Aadhaar Card Online Apply
baal aadhaar card online registration

Step#3: अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने शहर में चलने वाले निकटतम क्षेत्र का चयन करना होगा।

baal aadhaar card online registration

Step#4.अब यहां एक और पेज खुलेगा जहां आपको “Manage Appointments“पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा।:

baal aadhaar card online registration

Step#5. आपको ओटीपी मिलेगा, उसे दर्ज करना होगा और आगे बढ़ना होगा और अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक करना होगा।

Step#6.एक बार स्लॉट बुक हो जाने के बाद आपके मोबाइल पर कॉन्फीरामशन का मैसेज आएगा यहाँ पर आपका online aadhaar appointment का कार्य पूरा होता है।

Baal aadhaar Card online Form Download

यदि आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक किए बिना आधार केंद्र पर जाना चाहते हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप पहले बाल आधार कार्ड फॉर्म डाउनलोड करें, उसे सही ढंग से भरें और फिर अपने बच्चे को मांगे गए दस्तावेजों के साथ ले जाएं। यदि आप इसे घर पर भरते हैं, तो आप इसे सही तरीके से भरते हैं।

Baal aadhaar Card Form Download

यह भी देखे :

Aadhar Card Name Change Online | ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम सुधारे |Aadhar Card Voter Id link Online
mAadhaar App downloadPVC Aadhar card Kaise Banaye
Aadhaar Virtual ID Banayee-EPIC Voter Id Card Download
blue aadhar cardOnline Pan Card Kaise Banaye
Voter id card apply online Delhi

FAQ: baal aadhaar card apply online : बाल आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? | Baal Aadhaar Card Online Apply

1.क्या बच्चों के लिए बाल आधार कार्ड अनिवार्य है?

हाँ, बच्चो के लिए बाल आधार कार्ड बनाना अनिवार्य है अगर बच्चा किसी स्कूल ,बैंक में जॉइंट खाता या बच्चो की किसी सरकारी योजना आदि के लिए आवेदन करता है तो उसे बाल आधार कार्ड दिखाना पड़ेगा अन्यथा वह उस योजना या कार्य से वंचित हो सकता है

2.बाल आधार कार्ड कैसे बनाएं ?

आप ऐसा कर सकते हैं नजदीकी आधार केंद्र से अपॉइंटमेंट लेकर या फॉर्म भरकर और दस्तावेजों के साथ बच्चे को नजदीकी आधार केंद्र पर ले जाकर, पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग पढ़ें।

3.क्या मैं बाल आधार ऑनलाइन अप्लाई कर सकता हूं?

नहीं, आप किसी भी प्रकार के आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं, आप केवल आधार कार्ड के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं, चाहे बाल आधार हो या सामान्य आधार कार्ड, आपको केवल आधार केंद्र पर ही जाना होगा वही से आपका आधार कार्ड बनेगा।

4.बाल आधार कार्ड बनने में कितना समय लगता है?

आधार कार्ड को आपके द्वारा दिए गए पते में 60 दिनों के भीतर भेज दिया जायेगा और आप इससे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है।

5. 5 साल के बाद नीले कार्ड का क्या होगा ?

5 साल की उम्र होने के बाद बच्चे का नीला कार्ड यानी Baal Aadhaar Card रद्द हो जायेगा और इसे सामान्य आधार कार्ड की तरह दुबारा बनाना अनिवर्य होगा।

6.बाल आधार कार्ड की फीस कितनी है?

बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई फीस नहीं लगेगी यह बिल्कुल मुफ्त होगा।

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग “Baal Aadhaar Card Online Apply”पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो। हमारा ट्विटर हैंडल है esarkariyojna

1 thought on “Baal Aadhaar Card Online Apply 5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं”

Leave a Comment