Aadhar Card me Mobile Number Kaise Change Kare : दोस्तों आज हमारे ब्लॉग का विषय है आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें? जैसा कि आप जानते हैं और हमने आपको पिछले ब्लॉग में भी बताया था कि आधार एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमें हमारी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आपका नाम, आपका पता, आपके पिता का नाम, आपके बायोमेट्रिक्स यानी आपकी उंगलियों के निशान, आपकी आंखों का रेटिना स्कैन और आपकी पहचान बताने वाली फोटो शामिल है जिसके द्वारा आपकी भारतीय होने की पहचान होती है।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे ? | aadhar card mobile number change | how to change mobile number in aadhar card | update Aadhar Card Download | Aadhar Card me Mobile Number Kaise Change Kare | aadhar mobile number update | Aadhar Card me Mobile Number Kaise Change Kare in Hindi | आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर | Aadhar Card Mobile Number Update | aadhar card update mobile number
हमारा आधार कार्ड का पिछले ब्लॉग में हमने आपको बताया था की आप किस प्रकार ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम सुधारे सकते है उसी तरह आज का ब्लॉग हमारा आधार कार्ड फोटो चेंज कैसे करें इसके बारे में है
ब्लॉग | आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर Aadhar Card Mobile Number Update |
किसके लिए : | भारतीय नागरिक जिनके पास आधार कार्ड है। |
किस प्रकार: | केवल ऑफलाइन आधार नामांकन केंद्र/आधार सेवा केंद्र पर |
आधिकारिक वेबसाइट : | https://uidai.gov.in/en/ |
आधार अपडेट फीस : | 50/- |
Aadhar card update mobile number आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें
अगर आप आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र/सीएससी केंद्र पर जाना होगा जहां पर वहां का कर्मचारी आपके बायोमेट्रिक द्वारा पहचान लेकर और आधार अपडेट फीस लेकर यह काम करेगा। अगर आपको समय बचाना है तो आप पहले से ही आधार अपॉइंटमेंट भी बुक करा सकते है या आधार अपडेट फॉर्म को डाउनलोड कर उसे भरकर ले जा सकते है जिससे आपका कुछ समय बचेगा।
इस प्रक्रिया में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज (Aadhar Card me Mobile Number Kaise Change Kare ) करने के लिए आपको किसी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं है | आपका मोबाइल नंबर आधार में 90 दिनों के भीतर अपडेट कर दिया जाएगा जिसका आपको मैसेज भी प्राप्त होगा।
Aadhar Card me Mobile Number Kaise Change Kare ? आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट
आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते है। aadhar mobile number update Process
Step#1.सबसे पहले आधार की ऑफिसियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in/en/ ) जाना है।
Step#2. इसके बाद आपको aadhaar mobile number change application form डाउनलोड करना है जिसके लिए आप यहाँ भी क्लिक कर सकते है। “Aadhaar Enrolment/Correction/Update Form“
Step#3. इस फॉर्म को ध्यान से पढ़ें और इसे भरकर अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र/आधार सेवा केंद्र पर जाएं।
Step#4.आपका फॉर्म आधार नामांकन केंद्र/आधार सेवा केंद्र के कर्मचारियों द्वारा लिया जाएगा और आपके बायोमेट्रिक पहचान होने के बाद आपका मोबाइल नंबर आधार के लिए अपडेट होने के प्रोसेस के लिए दिया जायेगा।
Step#5.एक बार जब आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो आपको आधार अपडेट फीस 50 रुपये का भुगतान करना होगा, साथ ही आपको अपनी अपडेशन रसीद (यूआरएन) भी मिल जाएगी ताकि आप इसकी स्थिति की जांच कर सकें।
यहां पर आपकी aadhar card mobile number change की प्रक्रिया समाप्त होती है। इसके बाद आप इसे update Aadhar Card Download कर सकते हैं जिसका प्रोसेस नीचे दिया गया है।
Update Aadhar Card Download कैसे करे ?
अपडेट के बाद मैं अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
Step#1.सबसे पहले आधार की ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ पर जाए।
Step#2. अब आपको “My Aadhaar” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step#3. ‘अब आपको “Download Aadhaar” पर क्लिक करना है।
Step#4. अब आपको नीचे स्क्रॉल करना है और “Download Aadhaar” विकल्प पर क्लिक करना है।
Step#5.अब आपको लॉगिन करना है जिसके लिए आपको “Aadhaar Number” डालना होगा और “Captcha Code” कोड डालने के बाद “Send OTP” पर क्लिक करना होगा।
Step#6. अब आपको ओटीपी दर्ज करना होगा और मास्क्ड आधार प्राप्त करने के लिए चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
Step#7. यहां आप “Verify & Download” के विकल्प पर क्लिक करें और अपना आधार कार्ड प्राप्त करें।
यह भी देखें :
- Aadhar Card Voter Id link Online
- mAadhaar App download
- Aadhaar Virtual ID Banaye
- PVC Aadhar card Kaise Banaye
- e-EPIC Voter Id Card Download
FAQ On Aadhar Card Mobile Number Update
1.आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट क्यों करते है ?
अगर आपका आधार लिंक्ड नंबर खो गया है तो आप इसे जरूर अपडेट करा लें क्योंकि अगर आप अपने आधार से जुड़ी सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं।
2.आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे ?
Aadhar Card Mobile Number Change करने के लिए आपको आधार सेण्टर जाना होगा वही पर आपका आधार नंबर चेंज होगा।
3. Aadhar Mobile No Update के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या है ?
मोबाइल अपडेट के लिए आपको कोई दस्तावेज की जरुरत नहीं है।
4.आधार अपडेट कितने दिन बाद आएगा ?
इस प्रक्रिया में 90 दिन तक का समय लग सकता है.
5.हम एक आधार से कितने सिम ले सकते है ?
हम एक आधार कार्ड़ से 9 सिम ले सकते है
आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर
acchi trick batai
thank you mr nilesh for the compliment
good article